एशेज श्रृंखला शुरू होने से कुछ सप्ताह पहले ऑस्ट्रेलिया के अभियान को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब कोच मिकी आर्थर को अचानक हटा दिया गया. डेरेन लीमैन को उनकी जगह कोच बनाये जाने की संभावना है.
सूत्रों ने बताया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड के साथ ब्रिस्टल में हुई बैठक के बाद दक्षिण अफ्रीका के आर्थर को हटाया गया. एक सूत्र ने इसकी पुष्टि की.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जेम्स सदरलैंड और हावर्ड के साथ एक मीडिया कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेगा जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोचिंग ढांचे के बारे में बात की जायेगी.’
रिपोर्ट के अनुसार क्वींसलैंड के कोच लीमैन को आर्थर की जगह कोच बनाया जायेगा. लीमैन ऑस्ट्रेलिया ए के साथ इंग्लैंड में है. आर्थर का अनुबंध क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ मार्च 2015 तक का था.
ऑस्ट्रेलिया के पहले विदेशी कोच आर्थर को नवंबर 2011 में पद सौंपा गया था. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन और टीम में अनुशासन के अभाव का खामियाजा भुगतना पड़ा.