scorecardresearch
 

अर्जुन तेंदुलकर मुंबई की अंडर 14 टीम में शामिल

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को अहमदाबाद में 20 जनवरी से एक फरवरी तक होने वाले बीसीसीआई टूर्नामेंट के पश्चिम क्षेत्र के मैचों के लिये मुंबई की अंडर 14 टीम में शामिल किया गया है.

Advertisement
X
सचिन के साथ अर्जुन तेंदुलकर
सचिन के साथ अर्जुन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को अहमदाबाद में 20 जनवरी से एक फरवरी तक होने वाले बीसीसीआई टूर्नामेंट के पश्चिम क्षेत्र के मैचों के लिये मुंबई की अंडर 14 टीम में शामिल किया गया है.

तेरह बरस के अर्जुन बायें हाथ के बल्लेबाज हैं और उन्होंने गोरेगांव सेंटर के खिलाफ खार जिमखाना के लिये अंडर 14 स्तर पर शतक बनाया है.

उनके 124 रन की मदद से खार जिमखाना ने गोरेगांव सेंटर को एक पारी और 21 रन से हराया था. इस पारी के दम पर उन्हें मुंबई अंडर 14 संभावितों में जगह मिली.

हरफनमौला तेंदुलकर ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के लिये नवंबर 2011 में एक मैच में 22 रन देकर आठ विकेट लिये थे. वह अक्सर अपने पिता को खेलते हुए देखने के लिये स्टेडियम जाया करता है.

Advertisement
Advertisement