एंडी मरे ने रविवार को विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के मेंस सिंगल्स का खिताब जीतकर ब्रिटेन का 77 साल से चला आ रहा लंबा इंतजार खत्म कर दिया. दूसरी वरीयता प्राप्त मरे ने ऑल इंग्लैंड क्लब में तेज गर्मी के बावजूद दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को तीन घंटे नौ मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 7-5, 6-4 से हराकर नया इतिहास रचा.
स्कॉटलैंड के मरे फ्रेड पैरी के बाद पहले ब्रिटिश खिलाड़ी हैं, जिन्होंने विंबलडन खिताब जीता. पैरी आज से पहले विंबलडन जीतने वाले आखिरी ब्रिटिश खिलाड़ी थे. उन्होंने 1936 में खिताब जीता था.
मरे ने चौथे मैच प्वाइंट पर जैसे ही जीत दर्ज की, सेंटर कोर्ट पर मौजूद दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट और विजयी सुरों में उनका स्वागत किया. मरे ने अपने घुटनों के बल पर बैठकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया और फिर रॉयल बॉक्स में जाकर अपने परिजनों से मिले. 26 वर्षीय मरे का यह दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है.
इससे पहले उन्होंने पिछले साल अमेरिकी ओपन में खिताबी जीत दर्ज की थी. दोनों खिलाड़ियों को शुरू से अपनी सर्विस से जूझना पड़ा, लेकिन मरे ने अहम मौकों पर अंक बटोरे जिससे वह सीधे सेटों में जीत दर्ज करने में सफल रहे.

मरे ने तीसरे गेम में ही जोकोविच की सर्विस तोड़कर खचाखच भरे सेंटर कोर्ट में उत्साह भर दिया लेकिन सर्बियाई खिलाड़ी ने वापसी करने में देर नहीं लगाई. जोकोविच ने अगले गेम में ब्रेक प्वॉइंट लेकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया.
मरे ने सातवें गेम में फिर से जोकोविच की सर्विस तोड़कर 4-3 की बढ़त बनाई, लेकिन इसके बाद वह अपनी सर्विस पर नियंत्रण नहीं रख पाए. जोकोविच को अगले गेम में ही ब्रेक प्वॉइंट लेने के तीन मौके मिले लेकिन मरे ने उन सभी को बचा लिया. जब स्कोर 15-40 था, तब उन्होंने एस लगाया.

जोकोविच ने शॉट नेट पर मारा जिससे मरे एक घंटे तक चले पहले सेट को जीतने में सफल रहे. दूसरे सेट में अंतर इतना रहा कि जोकोविच ने शुरू में ब्रेक प्वॉइंट लिया. उन्होंने चौथे गेम में मरे की सर्विस तोड़ी और 3-1 से बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद वह अपनी सर्विस बचाकर 4-1 की अच्छी बढ़त बनाए हुए थे.
मरे ने यहां से वापसी की और सातवें गेम में ब्रेक प्वॉइंट लेकर जल्द ही स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया. मरे ने दर्शकों के अपार समर्थन के बीच 11वें गेम में फिर से ब्रेक प्वॉइंट लिया और अगले गेम में अपनी सर्विस बचाकर जोकोविच के समर्थकों को हतप्रभ कर दिया. दूसरा सेट 69 मिनट तक चला.
मरे को फिर से जोकोविच के ड्रॉप शॉट पर परेशानी हुई और उन्होंने लगातार दूसरी सर्विस गंवा दी. अगले गेम में ही मरे को ब्रेक प्वॉइंट लेने के दो मौके मिले जिसमें से उन्होंने दूसरे अवसर को भुनाकर दर्शकों की उम्मीदें बढ़ाई. मरे ने यहां पर गजब का जुझारूपन दिखाया. जोकोविच ने अपना बैकहैंड नेट पर मारा और मरे ने बैकहैंड विनर से फिर से ब्रेक प्वॉइंट के दो मौके हासिल कर लिए.
इस बार दूसरे पर उन्होंने जीत दर्ज की. मरे 5-4 पर चैंपियनशिप के लिए सर्विस कर रहे थे. उन्होंने लगातार तीन अंक बनाए. इस तरह से उनके पास तीन चैंपियनशिप प्वॉइंट थे, लेकिन जोकोविच ने ये तीनों बचाकर दर्शकों के दिलों की धड़कन बढ़ा दी. जोकोविच ने अपना बैकहैंड नेट पर मारा और मरे ने इतिहास रच दिया.
ये दोनों खिलाड़ी पिछले चार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में से तीसरी बार फाइनल में आमने-सामने थे. मरे ने पिछले साल अमेरिकी ओपन में और जोकोविच ने इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन में जीत दर्ज की थी.