scorecardresearch
 

पहली अश्वेत महिला ओलंपिक चैंपियन एलिस कोचमैन का निधन

ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली दुनिया की पहली अश्वेत महिला एथलीट एलिस कोचमैन डेविस का 90 साल की उम्र में निधन हो गया. एलिस ने दक्षिण जॉर्जिया में अंतिम सांस ली.

Advertisement
X
FILE PHOTO: एलिस कोचमैन
FILE PHOTO: एलिस कोचमैन

ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली दुनिया की पहली अश्वेत महिला एथलीट एलिस कोचमैन डेविस का 90 साल की उम्र में निधन हो गया. एलिस ने दक्षिण जॉर्जिया में अंतिम सांस ली.

एलिस की बेटी एवलिन जोंस ने अपनी मां के निधन की पुष्टि की. एलिस ने 1948 के लंदन ओलंपिक खेलों में ऊंची कूद स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया था. उन्होंने 1.68 मीटर की ऊंचाई नापी थी, जो कि उस समय अमेरिकी और ओलंपिक रिकॉर्ड था.

एलिस को 1975 में अमेरिकी ट्रैक एंड फील्ड हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया. इसके बाद 2004 में उन्हें अमेरिकी ओलंपिक हॉल ऑफ फेम सूची में जगह दी गई.

Advertisement
Advertisement