scorecardresearch
 

उड़नपरी हिमा दास की यह खूबी हुई वायरल, देखकर मुंह में आ जाएगा पानी

हिमा दास ने पिछले दिनों तीन हफ्ते से भी कम समय में पांच स्वर्ण पदक जीते हैं. चेक गणराज्य में नोवे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रां प्री में महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में पहला स्थान हासिल कर उन्होंने जुलाई में अपना पांचवां स्वर्ण पदक जीता.

Advertisement
X
हिमा दास (Twitter)
हिमा दास (Twitter)

महज तीन हफ्ते से भी कम समय में 5 गोल्ड मेडल जीतकर सुर्खियों में छाईं 'उड़नपरी' हिमा दास की एक और 'खूबी' चर्चा में है. दरअसल, यूरोपियन होटल के अपने कमरे में असमिया शैली की दाल बनाते हुए उनका एक वीडियो वायरल हो गया है.

वीडियो में 19 साल की हिमा दास को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि रविवार होने के कारण कोई अभ्यास सत्र नहीं था और फ्री थी. ऐसे में इंजॉय के लिए भारतीय खासकर असमिया शैली की दाल तैयार की.

दाल की सुगंध की वजह से खिंचे चले आए लोग उनसे पूछने लगे कि उन्होंने (हिमा ने) क्या पकाया है. हिमा दास कहती हैं- 'दाल खाने के बाद लोगों को खूब मजा आया.'

'धिंग एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर हो चुकीं हिमा ने कहा कि वह एक अन्य भारतीय एथलीट सरिताबेन गायकवाड़ के साथ बाजार गई थीं, जहां से वह सॉस-पैन और खाना पकाने के लिए आवश्यक चीजें खरीद लाईं, जबकि उनके पास इंडक्शन कुकटॉप पहले से तैयार था.

Advertisement

हिमा ने कहा कि देश के बाहर खाना पकाने में एक अलग तरह का आनंद आया. आखिरकार उन्होंने अपने लोकप्रिय कैचफ्रेज़ "मोन जय" (जो असमिया में मोटे तौर पर- मुझे पसंद है') के साथ इस वीडियो को समाप्त किया.

हिमा दास ने पिछले दिनों तीन हफ्ते से भी कम समय में पांच स्वर्ण पदक जीते हैं. चेक गणराज्य में नोवे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रां प्री में महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में पहला स्थान हासिल कर उन्होंने जुलाई में अपना पांचवां स्वर्ण पदक जीता. हिमा दास असम के नौगांव जिले के धिंग से आती हैं.

Advertisement
Advertisement