राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने भाग लेने वाले देशों के उच्चायुक्तों और प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया है कि अक्तूबर में होने वाले खेल सुरक्षित होंगे और इसके लिये पूरी व्यवस्था की जा रही है.
कलमाड़ी ने कहा, ‘खेलों की तैयारियों की अच्छी प्रगति है और मैं प्रतिनिधियों को आश्वस्त करता हूं कि सुरक्षित खेलों के लिये सभी बंदोबस्त किये जा रहे हैं.’ उन्होंने राष्ट्रमंडल उच्चायुक्तों के साथ खास बैठक के बाद कहा, ‘सभी स्टेडियम विश्व स्तरीय हैं और समय पर तैयार हो जाएंगे.’ जिन देशों के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित थे उनमें दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, मारीशस, कीनिया, जमैका, सिंगापुर, मोजाम्बिक, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, गाम्बिया, जाम्बिया, बहमास और मलेशिया शामिल हैं.