scorecardresearch
 

पाकिस्तान के एक गेंदबाज का बॉलिंग कार्ड...0-0-8-0

0 ओवर 0 मेडन 0 विकेट 8 रन. है न ये आंकड़ा चौंकाने वाला. कुछ ऐसा ही बॉलिंग कार्ड रहा पाकिस्तानी स्पिनर अब्दुर रहमान का.

Advertisement
X
अब्दुर रहमान
अब्दुर रहमान

0 ओवर 0 मेडन 0 विकेट 8 रन. है न ये आंकड़ा चौंकाने वाला. कुछ ऐसा ही बॉलिंग कार्ड रहा पाकिस्तानी स्पिनर अब्दुर रहमान का. अब्दुर रहमान एक ओवर भी नहीं फेंक सके पर उन्हें गेंदबाजी से हटा दिया गया. वजह थी एक ही ओवर में तीन बीमर फेंकना. ये अपने आप में चौंकाने वाला वाकया है. क्रिकेट प्रशंसकों ने शायद ही कभी किसी स्पिनर को मैच में लगातार तीन बीमर डालने की वजह से गेंदबाजी से हटाये जाते हुए देखा होगा.

मौका था एशिया कप के बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान मैच का. बांग्लादेशी पारी के 11वें ओवर में मिस्बाह उल हक ने गेंदबाजी का जिम्मा अब्दुर रहमान को सौंपा. बल्लेबाजी पर ओपनर इमरुल कयास थे. अब्दुर की पहली गेंद नो बॉल थी. गेंद ऐसे निकली मानों हाथों से फिसल गई हो. गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी. नो बॉल के लिए बांग्लादेश को एक रन मिले.

दूसरी गेंद भी फुल टॉस थी. ऑफ स्टंप से बाहर. बल्लेबाज ने उसे डीप मिडविकेट की तरफ उठाकर मारा. बाउंड्री पर मौजूद खिलाड़ी ने कैच लपक लिया. कैच लेने के बावजूद पाक खिलाड़ी ज्यादा उत्साहित नहीं थे. सबकी निगाहें अंपायर की ओर थीं. अंपायर ने थर्ड अंपायर के पास मामला भेज दिया. टीवी रिप्ले से बिल्कुल साफ था कि गेंद बल्लेबाज के कमर से ऊपर थी. अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल करार दिया. इसके बाद लगा कि शायद अंपायर ने उन्हें हटा दें. पर उन्हें गेंदबाजी करने दिया गया. इस गेंद पर बांग्लादेश को कुल 2 रन मिले. एक रन दौड़ के और एक रन नो बॉल के रूप में एक्सट्रा.

Advertisement

कमाल तो तब हो गया जब तीसरी गेंद भी नो बॉल करार दी गई. अब्दुर रहमान की ये गेंद भी बीमर थी. जिसे बल्लेबाज अनामुल हक ने बाउंड्री के बाहर 4 रन के लिए भेज दिया. इसके साथ अंपायर ने अब्दुर रहमान को गेंदबाजी से हटाने का निर्देश दिया. मैच में गेंद से अब्दुर रहमान का योगदान रहा...0-0-8-0

गौर करने वाली बात है कि एशिया कप के ही एक और मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज वरुण एरॉन को एक मैच दो बीमर डालने के लिए गेंदबाजी से हटाना पड़ा था.

Advertisement
Advertisement