एशेज में इंग्लैंड की धज्जियां उड़ाने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर सहवाग के शुक्रगुजार हैं. उनकी बदौलत ही वॉर्नर बेहतर बल्लेबाज बने. ये कहना है वॉर्नर के साथी ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन एरोन फिंच का. फिंच के मुताबिक उनके सलामी जोड़ीदार डेविड वार्नर आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से वीरेंद्र सहवाग के साथ चार साल गुजारने के कारण बेहतर बल्लेबाज बने.
मंतर वीरू का, दूर पहुंचाओ गेंद को
फिंच ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा, सिर्फ वॉर्नर ही नहीं मैंने भी डेयरडेविल्स के साथ रहते हुए सहवाग से काफी कुछ सीखा. सहवाग की मेरे लिए सलाह होती थी, गेंद को जितना संभव हो उतना दूर हिट करने की कोशिश करो. जब फिंच से पूछा गया कि वीरू ने उनसे वास्तव में क्या था, उन्होंने कहा, सहवाग ने हमसे कहा कि उपमहाद्वीप में खेलते हुए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आप क्षेत्ररक्षण की पाबंदी का अच्छा फायदा उठा सकते हो. तब गेंद नई होती है और वह बल्लेबाजी के लिये काफी अच्छी होती है. उन्होंने कहा, जिस तरह से वह टेस्ट क्रिकेट में नई गेंद का सामना करते थे और मुझे लगता है कि वॉर्नर को उनके साथ आईपीएल में खेलने से काफी मदद मिली.
जो टी 20 में हिट, वही टेस्ट में फिट
फिंच के मुताबिक एक बार सहवाग ने हमसे कहा कि जो खिलाड़ी टी20 में सफल है, वह टेस्ट क्रिकेट में भी सफल होगा. फिंच ने कहा, वे अपने खेल को अच्छी तरह से समझते हैं और उसी के हिसाब से आगे बढ़ते हैं. डेविड वॉर्नर, वीरेंद्र सहवाग, शेन वॉटसन और क्रिस गेल ऐसे खिलाड़ी हैं, जो सभी प्रारूपों में सफल रहे हैं. इसका मतलब है कि आपको अच्छा खेलना चाहिए. यहां तक कि माहेला जयवर्धने की उपस्थिति से भी हमें काफी फायदा हुआ.