वर्ल्डकप के ग्रुप 'ए' में श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला एकतरफा साबित हुआ. श्रीलंका ने जिम्बाब्वे पर 139 रन से जीत दर्ज की.
श्रीलंका के 327 रन के जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी पारी महज 39 ओवर में ही 188 रन पर सिमट गई. जिम्बाब्वे की ओर से ब्रैंडन टेलर ने सर्वाधिक 80 रन का योगदान किया. दूसरा सर्वाधिक स्कोर आर. चकाबवा का रहा, जिन्होंने 35 रन जोड़े. इनके अलावा अन्य किसी बल्लेबाज ने उल्लेखनीय योगदान नहीं किया.
श्रीलंका की ओर से तिलकरत्ने दिलशान ने सर्वाधिक 4 विकेट और मुथैया मुरलीधरन ने 3 विकेट झटके.
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 328 रन का लक्ष्य रखा. श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 327 रन बनाए.
श्रीलंका का पहला विकेट 45वें ओवर में गिरा. बाद में पारी खत्म होते-होते धड़ाधड़ उसके 6 विकेट गिर गए.
श्रीलंका का पहला विकेट उपल थरंगा के रूप में गिरा. थरंगा ने शानदार 133 रन बनाए. तिलकरत्ने दिलशान ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए. अपनी पारी में दिलशान ने 1 छक्का और 16 चौके लगाए.
तीसरा विकेट परेरा के रूप में गिरा. उन्होंने महज 3 रन का योगदान किया. इसके बाद महेला जयवर्द्धने 9 रन जोड़कर चलते बने.
पांचवां विकेट एडी मैथ्यूज के रूप में गिरा. वे अपना खाता भी नहीं खोल सके. छठा विकेट चमारा सिल्वा के रूप में गिरा. उन्होंने 4 रन का योगदान किया.
इससे पहले जिम्बाब्वे के कप्तान एल्टन चिगुंबरा ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया.{mospagebreak}
श्रीलंका ने अभी तक खेले अपने चार मैचों में से दो में जीत व एक में हार का सामना किया है. बारिश के कारण उसके और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया मुकाबला रद्द करना पड़ा था. लंका ने अपने पहले ही मुकाबले में कनाडा को 210 रन से हराया. दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका के विजयरथ को रोकते हुए मैच 11 रनों से अपने नाम किया.
श्रीलंका ने एक बार फिर से वापसी करते हुए केन्या की कमजोर टीम को 9 विकेट से शिकस्त देते हुए अपने खाते में दूसरी जीत दर्ज की. लेकिन कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 5 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मात्र 32.5 ओवर का ही खेल हो पाया था और बारिश ने इस मैच को धो डाला. जिसके कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक से ही संतोष करना पड़ा.
वहीं जिम्बाब्वे अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे दो में हार जबकि एक में ही जीत का स्वाद मिल पाया है. जिम्बाब्वे को उसके पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन से करारी शिकस्त दी. हांलाकि उसने दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए कनाडा को 175 रन से हराया लेकिन अगले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 162 रन पर समेटते हुए मैच 10 विकेट से अपने नाम कर लिया.
टीमें इस प्रकार है:
श्रीलंका: कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, तिलकरत्ने दिलशान, उपल थरंगा, थिलन समरवीरा, चमारा सिल्वा, एंजलो मैथ्यूज, नुवान कुलशेखरा, थिसारा परेरा, लेथिस मलिंगा और मुथैया मुरलीधरन.
जिम्बाब्वे: एल्टन चिगुंबरा, ब्रैंडन टेलर, रिग्सि चकाबवा, तेतेंदा तायबू, प्रासपर उत्सेय, क्रेग एर्विन, ग्रीम क्रीमर, ग्रेग लैंब, रे प्राइस, तिनाशे पेंयानगारा और क्रिस मोफू.