फर्राटा चैंपियन उसेन बोल्ट के ऑस्ट्रेलियाई घरेलू टी20 बिग बैश क्रिकेट लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिये खेलने की संभावना के बाद अब सिडनी सिक्सर्स योहान ब्लैक को टीम में शामिल करना चाहता है.
बोल्ट की तरह ब्लैक भी जमैका से हैं और क्रिकेट के दीवाने हैं. सिडनी सिक्सर्स के मुख्य कार्यकारी स्टुअर्ट क्लार्क ने कहा कि वह क्रिकेट के मैदान पर दुनिया के दो सबसे तेज धावकों की जंग देखना चाहते हैं.
उन्होंने सिडनी डेली टेलीग्राफ से कहा, 'वह बेहतरीन एथलीट होने के साथ काफी लोकप्रिय भी है. वह क्रिकेट भी खेल सकता है और हम उसे टीम में शामिल करने के बारे में सोच रहे हैं.’
इससे पहले शेन वार्न ने खुलासा किया था कि वह बोल्ट को मेलबर्न टीम में लाना चाहते हैं. बोल्ट ने ट्रैक एंड फील्ड पर आने से पहले जूनियर स्तर पर क्रिकेट खेला है.
बोल्ट ने ऑस्ट्रेलियाई टीवी पर कहा, ‘वार्न ने मुझसे संपर्क करके पूछा था कि क्या मैं क्रिकेट खेलने को लेकर संजीदा हूं. यदि हां तो वह अधिकारियों से बात करेगा. देखते हैं कि मुझे समय मिल सकता है क्या. यदि मिला तो मैं जरूर कोशिश करूंगा.’