scorecardresearch
 

टीम को भारत के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का भरोसा: साकिब

विश्‍वकप में बांग्लादेश पर भले ही 2007 की उपलब्धि दोहराने की अपेक्षाओं का बोझ हो लेकिन कप्तान साकिब अल हसन ने कहा कि उनकी टीम बिना वजह दबाव नहीं ले रही और उसे टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में भारत के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है.

Advertisement
X
shakib al hasan
shakib al hasan

विश्‍वकप में बांग्लादेश पर भले ही 2007 की उपलब्धि दोहराने की अपेक्षाओं का बोझ हो लेकिन कप्तान साकिब अल हसन ने कहा कि उनकी टीम बिना वजह दबाव नहीं ले रही और उसे टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में भारत के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है.

शनिवार का मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है क्योंकि बांग्लादेश ने पिछले विश्व कप में भारत को उसके पहले मैच में ही पांच विकेट से हराकर पहले दौर से ही बाहर कर दिया था. साकिब ने कहा कि बांग्लादेश की टीम अच्छी लय में है और टूर्नामेंट के दौरान वह अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की कोशिश करेंगे.

उन्होंने शेर ए बांग्ला स्टेडियम में मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हमारे गेंदबाज अच्छी फार्म में हैं. बल्लेबाज अपना काम कर रहे हैं और हमारे क्षेत्ररक्षण में काफी सुधार हुआ है.’ उन्होंने कहा, ‘यह टूर्नामेंट सिर्फ भारत से खेलना ही नहीं है. हमें छह लीग मैच खेलने हैं और हमें सभी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. अगर हम अपने बेसिक्स सही रखते हैं तो हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’ {mospagebreak}

Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ 22 में से 20 एकदिवसीय मैच जीतने वाले भारत को शनिवार को होने वाले मैच में भी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन साकिब ने जोर देकर कहा कि उनकी टीम बिलकुल भी दबाव नहीं ले रही.

उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों ने इतनी क्रिकेट खेली है कि वे दबाव से निपट सकें. हम काफी आगे के बारे में नहीं सोच रहे. हम एक बार में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं.’ साकिब ने कहा कि सह मेजबान भारत के खिलाफ मुश्किल शुरूआती मुकाबला बांग्लादेश के लिए अच्छा है जिसने अपनी सरजमीं पर पिछले 10 मैचों में से सिर्फ एक गंवाया है.

साकिब ने स्वीकार किया कि देर शाम ओस गिरने के कारण दिन रात्रि मैच में टॉस अहम भूमिका निभाएगा और बांग्लादेश भारत के खिलाफ सिर्फ स्पिनरों पर निर्भर नहीं रह सकता.

Advertisement
Advertisement