अमेरिकी टीवी चैनल ने लंदन ओलम्पिक में अफ्रीकी-अमेरिकी मूल के जिम्नास्ट गैबी डगलस द्वारा स्वर्ण पदक जीतने का प्रसारण दिखाने के बाद बंदर वाले विज्ञापन को दिखाने पर माफी मांगी है. विज्ञापन में बंदर को जिम्नास्टिक्स करते हुए दिखाया गया था.
समाचार पत्र 'डेली मेल' के अनुसार चैनल ने गलत समय पर विज्ञापन प्रसारित करने पर माफी मांगते हुए कहा कि ऐसा किसी आपराधिक उद्देश्य से नहीं किया गया था.
टीवी चैनल 'एनबीसी' ने डगलस की शुक्रवार की दिनचर्या का विश्लेषण खत्म करने के बाद वाणिज्यिक विज्ञापन दिखाया. इस विज्ञापन में एक बंदर को जिम्नास्ट की वेशभूषा में जिम्नास्टिक्स करते हुए दिखाया गया.
इससे नाराज दर्शकों ने अपनी भड़ास सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे ट्विटर पर निकालते हुए इसे रंगभेद करार दिया. एक दर्शक ने लिखा, 'ग्रैबी के स्वर्ण पदक जीतने के ठीक बाद बंदर को दिखाकर एनबीसी ने ठीक नहीं किया.'
पत्र के अनुसार इसके तुरंत बाद एनबीसी ने अपनी भूल सुधारते हुए कहा कि डगलस का प्रदर्शन ऐतिहासिक था और यह विज्ञापन लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए ओलम्पिक थीम की सीरीज का हिस्सा था.