scorecardresearch
 

ओलम्पिक में सऊदी बाला बनी आकर्षण का केंद्र

लंदन ओलम्पिक में सऊदी अरब की ओर से पहली महिला खिलाड़ी वोजदान शहरकानी जूडो स्पर्धा में आकर्षण का केंद्र रही. 16 वर्षीय शहरकानी हालांकि 78 किलोग्राम से अधिक वजन वाली श्रेणी के प्रारम्भिक दौर में एक मिनट 22 सेकण्ड में प्यूटरेरिको की मेलिसा मोजिका से शुक्रवार को हार गई.

Advertisement
X
वोजदान शहरकानी
वोजदान शहरकानी

लंदन ओलम्पिक में सऊदी अरब की ओर से पहली महिला खिलाड़ी वोजदान शहरकानी जूडो स्पर्धा में आकर्षण का केंद्र रही. 16 वर्षीय शहरकानी हालांकि 78 किलोग्राम से अधिक वजन वाली श्रेणी के प्रारम्भिक दौर में एक मिनट 22 सेकण्ड में प्यूटरेरिको की मेलिसा मोजिका से शुक्रवार को हार गई.

मैच के कुछ दर्शकों ने कहा कि शहरकानी मैच के बाद रो पड़ीं. दर्शक ने कहा, 'लेकिन मुझे लगता है कि यह खुशी के आंसू थे. उसने कहा कि वह बहुत असहज थी.' शहरकानी ने कहा कि इससे पहले उसने इतनी भीड़ के सामने कभी प्रदर्शन नहीं किया था.

किशोरी को अंतरराष्ट्रीय जूडो फेडरेशन से लंदन ओलम्पिक में हिस्सा लेने के लिए विशेष आमंत्रण मिला था. शहरकानी जूडो से लगाव रखने वाले परिवार से सम्बंध रखती हैं. उसके पिता अली सिराज शहरकानी अंतरराष्ट्रीय जूडो फेडरेशन में रेफरी हैं. उसके भाई और परिवार के और लोग भी जूडो खेलते हैं.

Advertisement
Advertisement