श्रीलंका में जारी टी-20 विश्व कप पर मैच फिक्सिंग का साया पड़ता नजर आ रहा है. सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि कोलंबो में 200 से ज्यादा फिक्सर मौजूद हैं. आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट भी इस खबर से चौंक गई है.
आईसीसी ने खिलवाड़ियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. किसी भी देश के क्रिकेटर को अनजान लोगों से मिलने के लिए मना किया गया है.
खिलाड़ियों को कहा गया है कि वे अपने एजेंट को भी कमरे में नहीं बुला सकते हैं. फिक्सिंग और क्रिकेट का पुराना नाता रहा है और कदम-कदम पर आईसीसी ने इससे निपटने के लिए उपाय किए हैं, लेकिन हर अहम टूर्नामेंट में फिक्सिंग का जिन्न दिखाई ही पड़ जाता है.