scorecardresearch
 

टी20 विश्व कपः महामुकाबले का आगाज आज, श्रीलंका और जिम्बाब्वे में भिड़ंत

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप ट्वेंटी 20 विश्व कप के चौथे संस्करण की औपचारिक शुरुआत मंगलवार से श्रीलंका में रही है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-'ए' में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के साथ भारत और अफगानिस्तान की टीमों को रखा गया है.

Advertisement
X
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2012
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2012

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप ट्वेंटी 20 विश्व कप के चौथे संस्करण की औपचारिक शुरुआत मंगलवार से श्रीलंका में रही है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-'ए' में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के साथ भारत और अफगानिस्तान की टीमों को रखा गया है.

ग्रुप-'बी' में ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और आयरलैंड की टीमें हैं जबकि ग्रुप-'सी' में मेजबान श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे की टीम है. ग्रुप-'डी' में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें हैं.

अपने-अपने ग्रुप में शीर्ष दो पर रहने वाली टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी. सुपर-8 में दो ग्रुप बनाया गया हैं जिनमें ग्रुप-एक और ग्रुप-2 है.

सुपर-8 की अपने-अपने वर्ग में शीर्ष दो में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. 18 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सात अक्टूबर को खेला जाएगा,.

उद्घाटन मुकाबला मेजबान श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के पहले दिन एक मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी.

क्रिकेट जानकारों की माने तो इस बार खिताब की प्रबल दावेदार टीमों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement