scorecardresearch
 

टी-20 वर्ल्ड कपः कीवी टीम के खिलाफ पाक की चुनौती

टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से भरी कीवी टीम के सामने टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को पाकिस्तान की चुनौती होगी. ग्रुप डी के इस मुकाबले में जीत के साथ पाकिस्तान की नजरें सुपर-8 में जगह पक्की करने पर होगी.

Advertisement
X
शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी

टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से भरी कीवी टीम के सामने टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को पाकिस्तान की चुनौती होगी. ग्रुप डी के इस मुकाबले में जीत के साथ पाकिस्तान की नजरें सुपर-8 में जगह पक्की करने पर होगी.

ब्रेंडन मैक्कुलम की 123 रन की रिकार्ड पारी से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश पर बेहतरीन जीत दर्ज की थी लेकिन पूर्व चैंपियन पाकिस्तान के खिलाफ रोस टेलर के खिलाड़ियों के लिए यह डगर आसान नहीं होगी. पाकिस्तान अपने इस एशियाई पड़ोसी देश से कहीं बेहतर टीम है.

उसके पास मजबूत गेंदबाजी लाइन अप है, जिसमें ऑफ स्पिनर सईद अजमल और तेज गेंदबाज उमर गुल शामिल हैं. वे निश्चित तौर पर न्यूजीलैंड पर रोक लगा सकते हैं. पाकिस्तान की मुख्य चिंता हालांकि उसकी बल्लेबाजी ही रहेगी.

उसकी पूरी टीम इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में महज 96 रन पर सिमट गई थी और पहले अभ्यास मैच में भारत के खिलाफ उसे जीत कामरान अकमल की शानदार पारी के दम पर ही मिली थी.

पाकिस्तान के दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी और शोएब मलिक फार्म में नहीं हैं और टीम के शीर्ष क्रम में खेल के इस प्रारूप की अनुभवहीनता साफ दिखती है. युवा उमर अकमल की फार्म भी कप्तान हफीज के लिए चिंता का विषय बनी हुई है क्योंकि इस 22 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी अंतिम चार पारियों में केवल 27 रन ही बनाये हैं.

Advertisement

अकमल बंधुओं में सीनियर भाई भी कुछ एक पारियों में ही अच्छा खेल पाए हैं. पाकिस्तान की मजबूती हालांकि उनकी गेंदबाजी इकाई ही है, जिसमें अनुभव और आक्रामकता दोनों है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए अजमल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे तथा गुल अनुभवी अब्दुल रज्जाक के साथ न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम को रोकने की कोशिश करेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के टर्निंग गेंद के खिलाफ असहजता को देखते हुए हफीज एक छोर से एक स्पिनर से शुरुआत करा सकते हैं.

वहीं न्यूजीलैंड की टीम को अपने शुरुआती संयोजन पर काम करना होगा. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोब निकोल और मार्टिन गुप्टिल के साथ शुरुआत की थी जबकि जेम्स फ्रैंकलिन ने अगले दो मैचों में गुप्टिल के साथ पारी शुरू की थी जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक अभ्यास मैच भी शामिल है.

लेकिन ब्रेंडन मैक्कुलम ने पिछले मैच में काफी रन जोड़े थे जिससे टेलर शीर्ष क्रम में गुप्टिल और मैक्कुलम की जोड़ी से दोबारा शुरुआत करा सकते हैं.

टेलर के लिए भी चिंता पाकिस्तान की तरह ही उनके बल्लेबाजों का लगातार एक जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाना है. टेलर की दूसरी चिंता अनुभवी डेनियल विटोरी की फार्म भी है. बांग्लादेश के खिलाफ यह स्पिनर अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे सका और यह देखना होगा कि वह पाकिस्तान के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement