scorecardresearch
 

फील्डिंग पर फोकस करेगा दक्षिण अफ्रीका: स्टेन

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक टाई मुकाबले से फील्डिंग की उपयोगिता साबित हो गई है और दक्षिण अफ्रीकी टीम विश्व कप के बाकी मैचों में रन बनाने के साथ रन बचाने पर भी ध्यान केंद्रित करेगी.

Advertisement
X

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक टाई मुकाबले से फील्डिंग की उपयोगिता साबित हो गई है और दक्षिण अफ्रीकी टीम विश्व कप के बाकी मैचों में रन बनाने के साथ रन बचाने पर भी ध्यान केंद्रित करेगी.
स्टेन ने कहा कि उस मैच में कुल 676 रन बने और इसके बावजूद अंत में सिर्फ एक रन से परिणाम बदल गया.

उन्होंने हालैंड के खिलाफ मैच से पहले अभ्‍यास सत्र के बाद कहा, ‘यह बड़ा मैच था. हमने अब फील्डिंग पर ज्यादा जोर देने का फैसला किया है. मैदान पर रन बचाना भी जरूरी है. 338 रन बनाने के बाद भी एक रन से जीत नहीं मिल पायी. इस मैच से बहुत कुछ सीखने को मिलता है.’ स्टेन ने यह भी कहा कि उपमहाद्वीप की पिचों पर दिशा और रफ्तार का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका में उछाल के कारण कई बार मदद मिल जाती है लेकिन भारत में पिचों पर उछाल नहीं मिलती लिहाजा अतिरिक्त प्रयास करना पड़ता है.’ अभी तक बल्लेबाजी पावरप्ले टीमों के मददगार साबित नहीं हुए हैं और स्टेन का कहना है कि पावरप्ले को दोनों तरह से देखा जाना चाहिये.

उन्होंने कहा, ‘पावरप्ले को दोनों तरह से देखा जाना चाहिये. यह किसी भी टीम की मदद कर सकता है. यह मैच का नक्शा बदलने का जरिया है.’

Advertisement
Advertisement