scorecardresearch
 

भारत के महान क्रिकेटरों में से एक हैं गांगुली: शाहरुख खान

शाहरुख खान और सौरव गांगुली भले ही अच्छे दोस्त नहीं हों लेकिन इस बालीवुड अभिनेता का मानना है कि यह पूर्व भारतीय कप्तान देश के महान क्रिकेटरों में से एक है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

शाहरुख खान और सौरव गांगुली भले ही अच्छे दोस्त नहीं हों लेकिन इस बालीवुड अभिनेता का मानना है कि यह पूर्व भारतीय कप्तान देश के महान क्रिकेटरों में से एक है.

शाहरुख ने कहा, ‘आईपीएल और सौरव गांगुली के बारे में जो कुछ भी लिखा गया उसे छोड़कर, बिना किसी बहस के वह देश के महान क्रिकेटरों में से एक हैं.’

आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर के मालिक ने कहा, ‘हम किसी भी चर्चा में गांगुली से यह चीज नहीं छीन सकते.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे उनसे लगाव है. वह सबसे कूल क्रिकेटर हैं. वह मेरे लिये नायक हैं. उनके साथ हमने अपनी टीम बनायी थीं लेकिन दो साल पहले की परिस्थितियां हमारे मुफीद नहीं रहीं थी.’

Advertisement
Advertisement