सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान तक कहा जाता है और उन्हें क्रिकेट के इतिहास में सबसे सम्मानित क्रिकेटर सर डॉन ब्रेडमैन के समकक्ष रखा जाता है. 24 अप्रैल 1973 को मुम्बई में जन्में सचिन ने क्रिकेट खेलने की शुरुआत 1989 में की थी. अपने बल्ले के जौहर से उन्होंने टेस्ट और एकदिनी क्रिकेट के कई कीर्तिमान अपने नाम किए हैं. वो टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
उन्होंने 14 साल की उम्र में अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला जबकि अंतर्राष्ट्रीय पटल पर उन्होंने अपनी क्रिकेट का पराक्रम पाकिस्तान के कराची में 1989 से दिखाना शुरू किया.
सचिन के नाम कई बडे़ कीर्तिमान हैं, कुछ बड़े रिकार्ड निम्नलिखित हैं:
सबसे ज्यादा वन डे मैच खेलने का रिकार्ड (453 वन डे)
वन डे मुक़ाबले में सबसे ज्यादा रन (18111 रन)
वन डे मुक़ाबले में सबसे ज्यादा 48 शतक
वन डे क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर
वन डे क्रिकेट मुक़ाबले में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज
वन डे क्रिकेट मुक़ाबले में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच
विश्व कप क्रिकेट मुक़ाबलों में सबसे ज्यादा रन
विश्वकप में सबसे ज्यादा शतक, अर्धशतक बनाने का रिकार्ड
1996 और 2003 विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकार्ड
टेस्ट क्रिकेट मे सबसे ज्यादा शतक
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रनों का कीर्तिमान
टेस्ट क्रिकेट 13000 रन बनने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज
अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबलो मे सबसे ज्यादा 30000 रन बनाने का कीर्तिमान
संभवतः सचिन अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. अबतक सचिन ने बैटिंग के लगभग सभी विश्व रिकार्ड अपने नाम कर रखा है उनकी झोली में सिर्फ ‘विश्व कप विजेता टीम के सदस्य’ का तमगा नहीं है. उन्मीद है कि सचिन इस विश्व कप में यह रिकार्ड भी पूरा करेंगे.
सचिन राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने वाले एकमात्र क्रिकेट खिलाड़ी हैं. सचिन को 2008 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है. सचिन को सचिन के कोच रामाकांत आचरेकर को भी दोर्णाचार्य अवार्ड मिल चुका है. उनके चाहने वाले उन्हें मास्टर ब्लास्टर और लिटिल मास्टर के नाम से भी पुकारते हैं.
1995 में सचिन की शादी अंजलि तेंदुलकर से हुई. वो पेशे से डॉक्टर हैं. इन दोनों के 2 बच्चे (सारा और अर्जुन) हैं.