scorecardresearch
 

IPL 5: कोलकाता ने राजस्थान को पांच विकेट से हराया

IPL 5 में कोलकाता ने अपनी सरजमीं पर राजस्थान को पांच विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की. लगातार दो मैच जीतने के बाद राजस्थान की ये दूसरी हार है.

Advertisement
X
कोलकाता बनाम राजस्थान
कोलकाता बनाम राजस्थान

IPL 5 में कोलकाता ने अपनी सरजमीं पर राजस्थान को पांच विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की. लगातार दो मैच जीतने के बाद राजस्थान की ये दूसरी हार है.

कोलकाता की जीत के हीरो शाकिब अल हसन रहे . शाकिब ने पहले गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर 3 विकेट झटके और बाद में बल्ले से कमाल करते हुए 10 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 16 रनों की तेज पारी खेली. शाकिब के अलावा जैक कालिस ने 31 और मनविंदर बिस्ला ने 29 रनों की उपयोगी पारियां खेली.

मनोज तिवारी ने 24 रनों का योगदान दिया. राजस्थान की ओर से जोहान बोथा, अमित सिंह, ब्रैड हॉग और अशोक मनेरिया ने एक-एक विकेट झटके. इससे पहले राजस्थान ने मेजबानों के सामने जीत के लिए 132 रनों का लक्ष्य रखा था.

राजस्थान की टीम कप्तान राहुल द्रविड़ (28) और अजिंक्य रहाणे (19) द्वारा मिली अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सकी. शाकिब अल हसन ने तीन विकेट झटककर मेहमानों को सबसे ज्यादा क्षति पहुंचाई. श्रीवत्स गोस्वामी (24) और ओवेस शाह (31) ने 49 रनों तक 3 विकेट गिरने के बाद पारी को संभाला और आगे बढ़ाया.

Advertisement

लेकिन एक बार फिर शाकिब ने गोस्वामी को पवेलियन भेजकर कोलकाता की वापसी कराई.

आखिरी ओवर में ब्रैड हॉज (नाबाद 12) ने आखिरी ओवर में तेजी से बल्लेबाजी करते हुए स्कोर 131 रनों तक पहुंचाया. जोहान बोथा 6 रन बनाकर नाबाद लौटे. शाकिब ने तीन जबकि सुनील नरेन ने एक विकेट झटका.

राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली राजस्थान टीम अंक तालिका में पांचवें नंबर पर खिसक गई है. जबकि कोलकाता चौथे नंबर पर आ गया है.

 

Advertisement
Advertisement