scorecardresearch
 

दक्षिण अफ्रीका की टीम विश्व कप के फाइनल तक पहुंचेगी: पोलाक

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शान पोलाक का मानना है कि प्रोटियाज टीम 19 फरवरी से शुरू हो रहे विश्व कप के फाइनल तक पहुंचेगी.

Advertisement
X

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शान पोलाक का मानना है कि प्रोटियाज टीम 19 फरवरी से शुरू हो रहे विश्व कप के फाइनल तक पहुंचेगी.

चार विश्व कप खेल चुके पोलाक ने कहा कि इस बार टीम के उपर किसी भी तरह का दबाव नहीं होगा.

वर्ष 2003 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम की अगुवाई करने वाले पोलाक ने कहा, ‘ऐसी कोई भी टीम नहीं है जिससे किसी तरह का दबाव बन सके. उन्होंने कहा, ‘पिछले टूर्नामेंटों में आस्ट्रेलियाई टीम अपने दबदबे से विपक्षी टीमों के अंदर भय पैदा कर देती थी. लेकिन इस बार ऐसा नही है. इसलिये दक्षिण अफ्रीका के पास विश्व चैम्पियन बनने का बढ़िया मौका है.
पोलाक ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप चरण में संभलकर खेलना चाहिए क्योंकि इसके बाद विश्व चैम्पियन बनने के लिये उन्हें सिर्फ तीन बेहतरीन जीत दर्ज करने की जरूरत होगी.

Advertisement
Advertisement