scorecardresearch
 

IPL 5: डेयरडेविल्‍स जीते, वीरू बने जीत के सूत्रधार

कप्‍तान वीरेन्‍द्र सहवाग की अगुवाई में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने पुणे वॉरियर्स को 8 विकेट से हराकर अपनी पिछली हार का बदला ले लिया. दिल्‍ली के कप्‍तान वीरन्‍द्र सहवाग ने शानदार 87 रन की पारी खेली. 56 गेंदों की अपनी पारी में वीरू ने 7 चौके और 3 छक्‍के जड़े.

Advertisement
X
वीरेन्‍द्र सहवाग
वीरेन्‍द्र सहवाग

कप्‍तान वीरेन्‍द्र सहवाग की अगुवाई में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने पुणे वॉरियर्स को 8 विकेट से हराकर अपनी पिछली हार का बदला ले लिया. दिल्‍ली के कप्‍तान वीरन्‍द्र सहवाग ने शानदार 87 रन की नाबाद पारी खेली. 56 गेंदों की अपनी पारी में वीरू ने 7 चौके और 3 छक्‍के जड़े.
इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के अंतर्गत मंगलवार को सुब्रत रॉय सहारा स्टेडियम में खेले गए लीग मैच में मेजबान पुणे वॉरियर्स टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स के समक्ष जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य रखा.
दिल्‍ली की ओर से वीरू के अलावा महिला जयवर्धने ने 18 और कैविन पीटरसन ने 27 रन बनाए. रॉस टेलर 9 रन बनाकर नॉट आउट रहे.
इससे पहले वॉरियर्स टीम ने एक समय महज आठ गेंदों के भीतर एक रन के कुल योग पर अपने दो शीर्ष बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद मनीष पांडेय और रोबिन उथप्पा ने पारी को सम्भाला और एक सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया. दोनों बल्लेबाज अंत तक नाट आउट रहे.

पांडेय के 80 और उथप्पा के 60 रनों की बदौलत वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए. पांडेय ने 56 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 80 रनों की पारी खेली तो उथप्पा ने 58 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 60 रन बनाए. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 145 रनों की साझेदारी हुई.

कप्तान सौरव गांगुली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इसके बाद उन्होंने जेसी राइडर के साथ मनीष पांडेय को पारी की शुरुआत करने भेजा. राइडर इरफान पठान की दूसरी ही गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. वह खाता भी नहीं खेल सके. उस समय टीम का भी खाता नहीं खुला था.

राइडर की जगह बल्लेबाजी करने आए गांगुली भी दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर चलते बने. उस समय टीम का कुल स्कोर एक रन था. गांगुली ने चार गेंदों पर एक रन बनाए. मोर्ने मोर्कल की गेंद पर शाहबाज नदीम ने उनका कैच लपका.

Advertisement

डेयरडेविल्स ने अब तक कुल छह मैच खेले हैं, जिनमें से चार में उसे जीत मिली है जबकि दो में हार झेलनी पड़ी है. डेयरडेविल्स को सात अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हराया था. इसके बाद वह लगातार चार मैचों तक अजेय रही लेकिन पांचवीं जीत के प्रयास में उसे पुणे के खिलाफ मुंह की खानी पड़ी थी. अंक तालिका में पुणे तीसरे स्थान पर है. उसने सात मैचों से अब तक आठ अंक जुटाए हैं.

Advertisement
Advertisement