scorecardresearch
 

50 किलोमीटर पैदल चाल में 36वें स्थान पर रहे राणा

भारत के बसंत बहादुर राणा लंदन ओलम्पिक की 50 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में 36 वें स्थान पर रहे. राणा ने 3 घंटा 56 मिनट 48 सेकेंड समय के साथ नया राष्ट्रीय रिकार्ड कायम किया.

Advertisement
X
50 किलोमीटर पैदल चाल प्रतियोगिता
50 किलोमीटर पैदल चाल प्रतियोगिता

भारत के बसंत बहादुर राणा लंदन ओलम्पिक की 50 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में 36 वें स्थान पर रहे. राणा ने 3 घंटा 56 मिनट 48 सेकेंड समय के साथ नया राष्ट्रीय रिकार्ड कायम किया.

रूस के सर्गेई कि र्डियापकिन ने ओलम्पिक रिकार्ड के साथ पहला स्थान हासिल किया. सर्गेई ने यह रेस 3 घंटा 35 मिनट 59 सेकेंड में पूरी की. उन्होंने 3 घंटा 37 मिनट 09 सेकेंड के पिछले ओलम्पिक रिकार्ड को धवस्त किया.

इटली के एलेक्स श्रवाजेर ने 2008 के बीजिंग ओलम्पिक में यह रिकार्ड कायम किया था. ऑस्ट्रेलिया के जारेड टैलेंट ने 3 घंटा 36 मिनट 35 सेकेंड के साथ रजत जीता, जबकि चीन के तयांगफेंग ने 3 घंटा 37 मिनट 16 सेकेंड समय लेकर कांस्य जीता.

Advertisement
Advertisement