scorecardresearch
 

लक्ष्मण ही नहीं धोनी, वीरू, गौती भी रहे हैं विदेशों में नाकाम

क्या वीवीएस लक्ष्मण को इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में मिली शर्मनाक हार के कारण संन्यास लेने के लिये मजबूर किया गया. यह अब भी यक्षप्रश्न बना हुआ है लेकिन विदेशी सरजमीं पर पिछले आठ टेस्ट मैचों में सिर्फ लक्ष्मण ही नहीं बल्कि टीम का प्रत्येक बल्लेबाज नाकाम रहा.

Advertisement
X

क्या वीवीएस लक्ष्मण को इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में मिली शर्मनाक हार के कारण संन्यास लेने के लिये मजबूर किया गया. यह अब भी यक्षप्रश्न बना हुआ है लेकिन विदेशी सरजमीं पर पिछले आठ टेस्ट मैचों में सिर्फ लक्ष्मण ही नहीं बल्कि टीम का प्रत्येक बल्लेबाज नाकाम रहा.

इन बल्लेबाजों में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं जो अभी भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं. लक्ष्मण ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी चौंका दिया था. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये टीम में चुना गया था.

माना जा रहा था कि लक्ष्मण चयनकर्ताओं के रवैये से आहत थे जिसके कारण उन्होंने तुरत फुरत संन्यास लेने का फैसला किया. इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण लक्ष्मण पर काफी दबाव था. उन्होंने इन दो दौरों के आठ मैच में 21.06 की औसत से 337 रन बनाये थे.

जिस आस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन हमेशा अच्छा रहा उसकी सरजमीं पर आखिरी चार मैच में वह केवल 155 रन बना पाये थे. लेकिन इन दो श्रृंखलाओं के बीच स्वदेश में खेले गये तीन मैच में इस कलात्मक बल्लेबाज ने 99.33 की औसत से 298 रन बनाये थे.

Advertisement

यदि इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में प्रदर्शन को रखकर ही लक्ष्मण पर दबाव बनाया गया तो फिर धोनी, सहवाग और गंभीर भी बुरी तरह नाकाम रहे थे जबकि तेंदुलकर भी अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये थे. महत्वपूर्ण बात यह है कि इन बल्लेबाजों का इस बीच स्वदेश में लक्ष्मण की तरह आकषर्क प्रदर्शन नहीं रहा.

इस बीच धोनी ने स्वदेश में तीन मैच की पांच पारियों में 41.25 की औसत से 165 रन बनाये. इनमें कोलकाता में खेली गयी 144 रन की भी पारी भी शामिल है. इस तरह से बाकी चार पारियों में वह केवल 21 रन बना पाये थे. गंभीर ने विदेशों में पिछले सात मैच में 20.21 की औसत से 283 रन बनाये.

आस्ट्रेलियाई दौरे में नाम पर चार मैच में 22.62 की औसत से 181 रन दर्ज हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ स्वदेश में तीन टेस्ट की पांच पारियों में उन्होंने 195 रन बनाये थे. गंभीर के साथी सलामी बल्लेबाज सहवाग ने इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में जो पिछले छह टेस्ट मैच खेले उनमें 19.91 की औसत से 239 रन बनाये.

आस्ट्रेलिया में उन्होंने केवल दो अर्धशतक जड़े और कुल 24.75 की औसत से 198 रन बनाये. इस बीच स्वदेश में वह पांच पारियों में तीन अर्धशतक लगाने में जरूर सफल रहे थे. लक्ष्मण की तरह तेंदुलकर भी इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया दौरे के सभी आठ मैचों में खेले थे. इनमें उन्होंने 560 रन बनाये और उनका औसत 35.00 रहा जो ओवरआल औसत से काफी कम है. इस बीच घरेलू सरजमीं पर उन्होंने जो तीन टेस्ट खेले उनमें भी उन्होंने 43.60 की औसत से 218 रन बनाये थे.

Advertisement
Advertisement