न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कुछ सदस्य टेस्ट और टी-20 सीरीज के लिए शनिवार को भारत पहुंचे. कीवी क्रिकेटरों का पहला बैच शुक्रवार देर रात अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा.
बाद में कुछ और खिलाड़ी आये. न्यूजीलैंड टीम भारत में दो टेस्ट और दो टी-20 मैच खेलेगी. पहला टेस्ट 23 से 27 अगस्त तक खेला जायेगा, जबकि दूसरा टेस्ट बैंगलोर में 31 अगस्त से होगा.
भारत की ओर से भी खिलाड़ी दौरे की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि इस टेस्ट सीरीज के बाद स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. टीम इंडिया में लंबे समय बाद चेतेश्वर पुजारा की वापसी हुई है. वहीं हरभजन सिंह ने भी टीम में वापसी की है.