गेंदबाजों द्वारा जिम्बाब्वे को सस्ते में समेटने के बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरे सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम (76) और मार्टिन गुप्टिल (86) की जोड़ी ने न्यूजीलैंड को 10 विकेट से जीत दिला दी है.
इससे पहले न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के सामने जिम्बाब्वे के शीषर्क्रम के बल्लेबाज नाकाम रहे और करो या मरो के मुकाबले में पूरी टीम 46.2 ओवर में 162 रन पर सिमट गई. जवाब में मार्टिन गुप्टिल और ब्रेंडन मैकुलम के अर्धशतकों के दम पर कीवी टीम ने 99 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
गुप्टिल (86) और मैकुलम (76) ने कोई विकेट गंवाये बिना जीत दर्ज कर ली. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड के तीन मैचों में चार अंक हो गए हैं. पाकिस्तान तीनों मैच जीतकर शीर्ष पर है. मैन आफ द मैच गुप्टिल ने 108 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाये. मैकुलम ने भी 95 गेंदों का सामना करके छह चौके और दो छक्के जड़े. {mospagebreak}
इससे पहले जिम्बाब्वे के लिये सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर (44), प्रोस्पर उत्सेया (36) और ग्रीम क्रेमर (22) को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका. बल्लेबाजों की मददगार पिच पर जिम्बाब्वे के सात विकेट 89 रन पर उखड़ गए थे. टेलर ने 57 गेंद में चार चौकों की मदद से 44 रन बनाये. वह आउट होने वाले छठे बल्लेबाज थे.
शीर्ष छह बल्लेबाजों में उनके अलावा सिर्फ क्रेग इरविन (11) दोहरे अंक तक पहुंच सके. न्यूजीलैंड के फील्डरों ने मैदान पर जबर्दस्त चुस्ती दिखाई. पूर्व कप्तान उत्सेया ने 65 गेंद में 36 रन बनाये जिसमें तीन चौके शामिल थे. आखिरी दो विकेट के लिये जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने 40 रन जोड़े.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली जिम्बाब्वे टीम को शुरूआती झटका दूसरे ही ओवर में लगा जब सलामी बल्लेबाज चार्ल्स कोवेंट्री खाता खोले बिना रन आउट हो गए. टिम साउदी की गेंद पर उन्होंने मिड ऑन पर शाट खेला और रन दौड़ पड़े. हामिश बेनेट ने तेजी से अंडर आर्म थ्रो करके गिल्लियां बिखेर दी जबकि कोवेंट्री क्रीज से काफी दूर थे. {mospagebreak}
इसके बाद कीवी गेंदबाजों ने बेहद अनुशासित प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया. जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना शाट खेलकर उनका काम और आसान कर दिया. सिर्फ टेलर ही कुछ देर डटे रह सके जिन्हें स्काट स्टायरिस ने पगबाधा आउट किया. कनाडा के खिलाफ 175 रन से मिली जीत में 98 रन बनाने वाले ततेंडा तायबू को साउदी ने पगबाधा आउट किया. उन्होंने 18 गेंद में सिर्फ आठ रन बनाये.
टीमें इस प्रकार है:
न्यूजीलैंड: ब्रैंडन मैक्कुलम, मार्टिन गुप्टिल, जैसी राइडर, रॉस टेलर, जेम्स फ्रेंकलिन, स्कॉट स्टॉयरिस, काइल मिल्स, नाथन मैक्कुलम, डेनियल विटोरी, हामिश बेननेट और टिम साउथी.
जिम्बाब्वे: चार्ल्स कोवेंट्री, ब्रैंडन टेलर, तेतेंदा तायबू, क्रेग एर्विन, एल्टन चिगुंबरा, रिग्सि चकाबवा, प्रासपर उत्सेय, ग्रेग लैंब, ग्रीम क्रीमर, रे प्राइस और तिनाशे पेंयानगारा.