पहलवान सुशील कुमार के लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद महान एथलीट मिल्खा सिंह अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सके.
मिल्खा ने कहा, ‘मैं अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सका. मेरी आंखें नम थी और मैं रो पड़ा. मैं खुश हूं कि इस लड़के और बाकी खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है.’
उन्होंने कहा, ‘मैं टीवी पर उसका मुकाबला देख रहा था. टीवी चैनलों पर भी लगातार नजर रखे हुए था. सुशील ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है. वह स्वर्ण जीतने के करीब था लेकिन यह मायने नहीं रखता. उसने कड़ी मेहनत की.’