scorecardresearch
 

T-20 वर्ल्ड कपः पूरी तरह तैयार हैं सैमुअल्स

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स को विश्वास है कि 18 सितम्बर से शुरू होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप में टीम में उनकी भूमिका अहम होगी.

Advertisement
X
मार्लोन सैमुअल्स
मार्लोन सैमुअल्स

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स को विश्वास है कि 18 सितम्बर से शुरू होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप में टीम में उनकी भूमिका अहम होगी.

सैमुअल्स बल्लेबाजी के अलावा ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. उनका कहना है कि उनकी टीम को उनसे दोनों विभागों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. इस बार कैरेबियाई टीम की गिनती खिताब की प्रबल दावेदार वाली टीमों में हो रही है.

सैमुअल्स ने शुक्रवार को कहा, 'मेरी भूमिका बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण सभी विभागों में रहेगी. मैं बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन कर रहा हूं. मैंने इंग्लैंड में बेहतर प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वह जारी रहा. मैं नेट्स पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं और मुझे लगता है कि मैं विश्व कप में खेलने के लिए तैयार हूं.'

सैमुअल्स ने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वह अच्छे फॉर्म के साथ विश्व कप में खेलने के लिए उतर रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में दूसरे टेस्ट मैच में 117 रनों की पारी खेली थी. सबीना पार्क में उन्होंने करियर की सर्वश्रेष्ठ 123 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में उनकी टीम विजयी रही थी.

Advertisement

सैमुअल्स के मुताबिक, 'मैं हमेशा आत्मविश्वास से भरपूर रहता हूं. मैंने हाल में कुछ बड़ी पारियां खेली है जो मेरे आत्मविश्वास को बढ़ावा देने में भी मदद करेंगी. मुझे लगता है कि मैं इस समय बेहतरीन फॉर्म में हूं.'

वेस्टइंडीज की टीम सोमवार को अपने दूसरे अभ्यास मुकाबले में अफगानिस्तान से भिड़ेगी. गुरुवार को खेले गए पहले अभ्यास मुकाबले में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से पराजित किया था.

Advertisement
Advertisement