scorecardresearch
 

सायना ने रचा इतिहास, पेस-सानिया भी चमके

पदक की प्रबल दावेदारों में से एक भारत की महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल ने लंदन ओलम्पिक की बैडमिंटन प्रतियोगिता के एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचकर गुरुवार को इतिहास रच दिया. अनुभवी सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस की जोड़ी टेनिस प्रतियोगिता के मिश्रित युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई है.

Advertisement
X
सायना नेहवाल
सायना नेहवाल

पदक की प्रबल दावेदारों में से एक भारत की महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल ने लंदन ओलम्पिक की बैडमिंटन प्रतियोगिता के एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचकर गुरुवार को इतिहास रच दिया. अनुभवी सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस की जोड़ी टेनिस प्रतियोगिता के मिश्रित युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई है, जबकि स्टार निशानेबाज रोंजन सोढ़ी, मुक्केबाज जयभगवान और बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने निराश किया.

भारत के बॉक्सर विजेंदर सिंह पुरुषों के मिडल वेट श्रेणी के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच में कामयाब हो गए हैं. प्री क्वॉर्टर फाइनल में उन्होंने अमेरिका के टेरेल गोउशा को 16-15 से हराया.

महिलाओं की एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 22 वर्षीया सायना ने विश्व की पूर्व सर्वोच्च वरीयता प्राप्त डेनमार्क की टिने बाउन को 21-15, 22-20 से हराया. सायना पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस स्पर्धा के अंतिम-4 में जगह बनाई है. सायना ने यह मुकाबला 39 मिनट में अपने नाम किया.

सायना को पहला गेम जीतने में कोई खास परेशानी नहीं हुई लेकिन दूसरा गेम जीतने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी. दूसरे गेम में एक समय सायना 10-7 से पिछड़ रही थीं. इसके बाद सायना ने लगातार छह अंक जुटाए. बावजूद इसके बाउन ने फिर बढ़त हासिल कर ली और बाउन ने स्कोर 20-18 कर लिया. यहां सायना पिछड़ रहीं थीं. इसके बाद सायना ने बेहतरीन तरीके से तीसरा गेम 22-20 से अपने नाम कर लिया.

Advertisement

सेमीफाइनल में सायना का मुकाबला विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त चीन की यिहान वांग से होगा. दोनों खिलाड़ी अब तक पांच बार आपस में भिड़ चुकीं हैं. सायना अब तक वांग के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर पाई हैं.

2008 में बीजिंग में पहली बार ओलम्पिक में खेलते हुए सायना ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था. विश्व की पांचवी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सायना को चौथी वरीयता मिली है.

उल्लेखनीय है कि सायना ने बुधवार को खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड्स की जी याओ को 21-14, 21-16 से पराजित किया था.

उधर, पदक के प्रबल दावेदारों में से एक स्टार निशानेबाज सोढ़ी के लंदन ओलम्पिक में पदक जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. रॉयल आर्टिलरी बैरक में आयोजित डबल ट्रैप स्पर्धा के क्वालीफाइंग दौर में सोढ़ी 11वें स्थान पर रहे. इस परिणाम के साथ ही सोढ़ी ओलम्पिक से बाहर हो गए.

विश्व के पूर्व नम्बर एक निशानेबाज सोढ़ी ने 134 (48, 44, 42) अंक हासिल किए जबकि ब्रिटेन के पीटर रॉबर्ट रसेल विल्सन ने क्वालीफाइंग में 143 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया. फाइनल में शीर्ष छह निशानेबाजों को जगह मिली.

सोढ़ी ने पहले राउंड में बेहतर प्रदर्शन कर 48 अंकों के साथ इटली के फ्रांसिस्को एनियेलो, रूस के वासिली मोसिन और विल्सन के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे लेकिन दूसरे और तीसरे राउंड में उनका प्रदर्शन खराब रहा. सोढ़ी से भारत को काफी उम्मीदे थीं क्योंकि उन्होंने बीते साल उम्दा प्रदर्शन करते हुए ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया था.
उम्मीद थी कि वह 2004 के एथेंस ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाले राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारत को इस स्पर्धा में पहला स्वर्ण दिलाएंगे लेकिन 0.893 औसत के साथ सोढ़ी 23 निशानेबाजों में 11वें स्थान पर रहे.

Advertisement

जिन शीर्ष छह निशानेबाजों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है उनमें पीटर विल्सन (ब्रिटेन), वासिली मोसिन (रूस), फेहैद अल्दीहानी (कुवैत), विटाली फोकीव (रूस), हकन डाहबाय (स्वीडन) और रिचर्ड बोगनार (हंगरी) हैं.

मौजूदा चैम्पियन अमेरिका के वॉल्टन एलर, बीजिंग ओलम्पिक (2008) के रजत पदक विजेता फ्रांसेस्को डी'अनिएलो और कांस्य पदक विजेता हू बिनयुआन क्वालीफाइ करने में असफल रहे.

भारतीय मुक्केबाज जयभगवान मुक्केबाजी की (लाइटवेट 60 किग्रा) स्पर्धा से बाहर हो गए हैं. जयभगवान को प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान के गानी जैलावुवोव ने 16-8 से पराजित किया. पहले दौर के मुकाबले में जयभगवान ने एक्सेल एरेना में रविवार को सेशल्स के एंड्रिक एल्लीसाप को हराया था.

उधर, पुरुषों की एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त मलेशिया के ली चोंग वेई ने कश्यप को 21-19, 21-11 से पराजित कर दिया.
उल्लेखनीय है कि कश्यप ने बुधवार को खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के निलुका करुणारत्ने को 21-14, 15-21, 21-9 से हराकर अंतिम-8 में जगह बनाई थी.

दूसरी ओर, सानिया और पेस ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एना इवानोविच और नेनाद जिमोनजिक की सर्बियाई जोड़ी को 6-2, 6-4 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

इस मुकाबले को जीतने के लिए सानिया और पेस ने 64 मिनट तक कोर्ट पर पसीना बहाया.

Advertisement
Advertisement