scorecardresearch
 

लंदन ओलंपिक: जय भगवान ने किया निराश, प्री क्वार्टर फाइनल में हारे

पहले दौर में बेहतरीन प्रदर्शन करके पदक की उम्मीद जगाने वाले भारतीय मुक्केबाज जय भगवान पुरुषों के लाइटवेट (60 किग्रा) वर्ग में प्री क्वार्टर फाइनल में बुरी तरह हारकर लंदन ओलंपिक से बाहर हो गये.

Advertisement
X

पहले दौर में बेहतरीन प्रदर्शन करके पदक की उम्मीद जगाने वाले भारतीय मुक्केबाज जय भगवान पुरुषों के लाइटवेट (60 किग्रा) वर्ग में प्री क्वार्टर फाइनल में बुरी तरह हारकर लंदन ओलंपिक से बाहर हो गये.

हरियाणा के 27 वर्षीय मुक्केबाज जय भगवान को कजाखस्तान के गनि झालियोव के खिलाफ अधिक सतर्कता बरतने और प्रतिद्वंद्वी के आक्रमण का अच्छी तरह से जवाब नहीं देने का खामियाजा भुगतना पड़ा. कजाखस्तानी मुक्केबाज ने यह मुकाबला आसानी से 16-8 से जीता.

जय भगवान ने हालांकि मुकाबले की शुरुआत अच्छी की थी और उन्होंने रक्षात्मक रवैया अपनाते हुए मौका देखकर आक्रमण करने की रणनीति अपनायी तथा इस बीच झालियोव पर कुछ करारे घूंसे भी जमाये. वह पहले राउंड में 3-2 से आगे थे लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी लय खो दी.

दूसरे राउंड में 12वीं रैंकिंग के जय भगवान ने बहुत अधिक ढिलायी बरती जिसका झालियोव ने पूरा फायदा उठाकर दनादन घूंसों की बरसात करके 10-3 से यह राउंड अपने नाम किया. भारतीय मुक्केबाज ने इस राउंड में लगातार अपना सिर नीचे झुकाने की कोशिश की जिसके कारण उन्हें तीन पेनल्टी अंक गंवाने पड़े.

Advertisement

जय भगवान तीसरे और अंतिम राउंड से पहले छह अंक से पिछड़ गये थे और उनके लिये वापसी करना आसान नहीं था. भारतीय मुक्केबाज इस राउंड में भी बचाव की मुद्रा में दिखा और 2-4 से हार गये. झालियोव क्वार्टर फाइनल में क्यूबा के चौथी वरीयता प्राप्त यासनियर टोलेडो लोपेज से भिड़ेंगे.

Advertisement
Advertisement