scorecardresearch
 

संन्यास के बारे में सचिन को फैसला लेने दें: कपिल

भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव का मानना है कि सचिन तेंदुलकर खुद ही तय कर सकते हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कब अलविदा कहेंगे.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
8
सचिन तेंदुलकर

भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव का मानना है कि सचिन तेंदुलकर खुद ही तय कर सकते हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कब अलविदा कहेंगे.

कपिल ने कहा, ‘सचिन जैसे महान खिलाड़ी को पता होता है कि उसे कब रिटायर होना चाहिये. मैं इस पर क्या टिप्पणी कर सकता हूं. महान खिलाड़ियों की यादें लंबे समय तक रहती है. सुनील गावस्कर को आज भी उनकी उपलब्धियों के लिये याद किया जाता है.’

भारतीय क्रिकेट से जुड़े अन्य मसलों के बारे में उन्होंने कहा कि राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ियों की कमी लंबे समय तक खलेगी. उन्होंने कहा कि इन दोनों का कोई विकल्प अभी तक नहीं मिल सका है.

आईपीएल के बारे में राय पूछे जाने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

Advertisement
Advertisement