अगले महीने भारतीय उपमहाद्वीप में होने वाले विश्व कप के लिये आस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया जिसमें तूफानी गेंदबाज ब्रेट ली और अनुभवहीन आलराउंडर जान हास्टिंग्स को शामिल किया गया है जबकि गेंदबाज पीटर सिडल जगह बनाने में असफल रहे हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को श्रृंखला के पहले एकदिवसीय मैच में वापसी करने के बाद यह तय हो गया था रिकी पोंटिंग की अगुवाई वाली विश्व कप टीम में ली का चुना जाना लगभग तय है.
चोट से जूझ रहे पोंटिंग और माइकल हसी को 19 फरवरी से शुरू होने वाले क्रिकेट महाकुंभ के लिये अंतिम टीम में चुना गया है. पोंटिंग की उंगली में फ्रैक्चर है वहीं हसी मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान हैं.
अन्य तेज गेंदबाज शान टैट भी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. उनके अलावा डग बोलिंजर और मिशेल जानसन की जोड़ी को भी विश्व कप की टीम में शामिल किया गया है. हांलाकि तेज गेंदबाज पीटर सिडल इस 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने के लिये चयनकर्ताओं को भरोसा नहीं जीत सके.
चयन समिति के अध्यक्ष एंड्रयू हिल्डिच ने कहा कि टीम का युवा और अनुभव के बीच संतुलन बनाते हुये चयन किया गया है.{mospagebreak}
उन्होंने कहा, ‘इस टीम में रिकी पोंटिंग, माइकल क्लार्क और ब्रेट ली जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं जबकि स्टीव स्मिथ जैसे कुछ युवा प्रतिभायें भी शामिल हैं.’ आस्ट्रेलिया की विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: रिकी पोंटिंग (कप्तान), माइकल क्लार्क (उपकप्तान), डग बोलिंजर, ब्राड हाडिन, जान हास्टिंग्स, नाथन हारिट्ज, डेविड हसी, माइक हसी, मिशेल जानसन, ब्रेट ली, टिम पेन, स्टीव स्मिथ, शान टैट, शेन वाटसन और कैमरून वाइट.