कोलकाता नाइट राइडर्स ने डेक्कन चार्जर्स को आईपीएल-5 के वर्षा बाधित मैच में 5 विकेट से हरा दिया. शिखर धवन की 50 रन की संयमित पारी के दम पर डेक्कन चार्जर्स ने आईपीएल-5 के वर्षा बाधित मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सात विकेट पर 126 रन बनाये. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई डेक्कन चार्जर्स की शुरूआत अच्छी नहीं लेकिन वह लय कायम नहीं रख सकी. उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे.
कोलकाता के लिये आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर एक विकेट लिया. तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने 22 और कैरेबियाई स्पिनर सुनील नरेन ने 26 रन देकर दो दो विकेट लिये.
कप्तान कुमार संगकारा (12) और धवन को क्रीज पर जमने में समय लगा लेकिन बाद में दोनों ने कुछ अच्छे शाट खेले. धवन ने युसूफ पठान को छक्का जड़ा और ली को कवर में चौका लगाकर रनगति बढाने की कोशिश की.
पहले विकेट के लिये दोनों ने 37 रन जोड़े. बालाजी ने श्रीलंकाई बल्लेबाज को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. तीसरे नंबर पर आये पार्थिव पटेल ने 19 गेंद में 23 रन बनाये लेकिन तेजी से रन चुराने के प्रयास में आउट हो गए. इसका असर रनगति पर पड़ा और बीच के कई ओवरों में चौका नहीं लगा.
पिंच हिटर कैमरून व्हाइट (10) 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर आउट हो गए जिससे डेक्कन चार्जर्स दबाव से बाहर ही नहीं निकल सके. धवन भी अपनी पारी में 30 से 50 रन के बीच में कोई चौका नहीं लगा सके. वह अर्धशतक पूरा करते ही रजत भाटिया की गेंद पर देबब्रत दास को कैच देकर पवेलियन लौटे.
ली, बालाजी और नरेन ने बेहद किफायती गेंदबाजी करके डेक्कन के बल्लेबाजों पर दबाव बनाये रखा. दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमिनी पर बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी थी लेकिन वह 15 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हो गए.