प्रवीण कुमार के कोहनी की चोट के कारण विश्व कप से बाहर होने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन लगता है उन खिलाड़ियों के प्रति अधिक सतर्क हो गया है जिन्होंने अभी चोट से उबरने के बाद वापसी की है.
इसमें कोई हैरानी नहीं कि कोच गैरी कर्स्टन ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में टीम के अनुकूलन शिविर के पहले दिन दिल्ली के वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर पर विशेष ध्यान दिया जिन्होंने क्रमश: कंधे और कोहनी की चोट से उबरकर वापसी की है. सहवाग और गंभीर दोनों ने विश्व कप को ध्यान में रखते हुए दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय श्रृंखला में भाग नहीं लिया था.
सहवाग बुधवार को पहले नेट्स पर उतरे और उन्होंने लगभग आधे घंटे तक अभ्यास किया. इसके बाद गंभीर और युवराज सिंह आये. भारतीय टीम के सदस्यों के अनुसार कभी नहीं थकने वाले कर्स्टन ने इन तीनों को अभ्यास कराया. सोलह दिन के विश्राम के बाद भारतीय खिलाड़ी अधिक तरोताजा दिख रहे थे और दो घंटे के अभ्यास सत्र के दौरान उनके चेहरे खिले हुए थे.
सत्र की शुरुआत आधे घंटे के फुटबाल मैच से हुई जिसमें कोच कर्स्टन ने भी भाग लिया जिसके बाद सचिन तेंदुलकर को छोड़कर शीर्ष क्रम के अधिकतर बल्लेबाजों ने नेट्स पर समय बिताया. मास्टर ब्लास्टर ने इसके बजाय एनसीए के जिम्नेजियम में समय बिताया. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, विराट कोहली और यूसुफ पठान ने भी नेट्स पर अभ्यास किया.
हरभजन सिंह को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने गेंदबाजी कोच सिमन्स की उपस्थिति में अभ्यास किया. सिमन्स ने पीयूष चावला, आर अश्विन और एस श्रीसंत पर विशेश ध्यान दिया. हरभजन ने नेट अभ्यास में भाग नहीं लिया और उन्हें हल्की फुल्की कसरत करते हुए देखा गया. भारत अपना पहला अभ्यास मैच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा जिसके बाद टीम चेन्नई चली जाएगी जहां 16 फरवरी को न्यूजीलैंड से अभ्यास मैच खेलेगी.