scorecardresearch
 

कश्यप का अगला मुकाबला शीर्ष वरीय ली से

ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने पी कश्यप को यदि सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें अगले दौर में शीर्ष वरीय और दुनिया के नंबर एक मलेशियाई खिलाड़ी ली चोंग वेई को हराना होगा.

Advertisement
X

ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने पी कश्यप को यदि सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें अगले दौर में शीर्ष वरीय और दुनिया के नंबर एक मलेशियाई खिलाड़ी ली चोंग वेई को हराना होगा.

राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता कश्यप ने आज श्रीलंका के निलुका करुणारत्ने को 21-14, 15-21, 21-9 से हराया जबकि चांग वेई ने दुनिया के नंबर छह इंडोनेशियाई खिलाड़ी सिमोन सांतोसो को 21-12, 21-8 से मात दी.

कश्यप का चोंग वेई के खिलाफ अच्छा रिकार्ड नहीं है. इस मलेशियाई ने इस साल जनवरी में डेनमार्क ओपन में भारतीय खिलाड़ी को सीधे गेम में हराया था.

इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने हालांकि इसके बाद काफी सुधार किया है और हाल में उन्होंने कई चोटी के खिलाड़ियों को भी हराया है. इंडोनेशियाई सुपर सीरीज में उन्होंने दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी चेन लोंग को हराया और फिर दुनिया के नंबर 11 खिलाड़ी टियान मिन नगुएन को पराजित किया था.

Advertisement
Advertisement