न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी ने क्रिकेट विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद अपने गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों की तारीफ की और कहा कि एबी डिविलियर्स और जैक्स कालिस के विकेट चटकाने के बाद उनकी टीम ने मैच में वापसी की.
न्यूजीलैंड ने आठ विकेट पर 221 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को केवल 173 रन पर समेट दिया और 49 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. विटोरी ने जीत का श्रेय गेंदबाजों और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण को दिया. उन्होंने कहा, ‘हर गेंदबाज ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और शानदार क्षेत्ररक्षण से हम मैच जीत सके. डिविलियर्स का रन आउट होना शानदार रहा. मार्टिन गुप्टिल भी अदभुत रहे.’
न्यूजीलैंड के कप्तान ने हालांकि स्वीकार किया कि 220 रन का स्कोर प्रतिस्पर्धी नहीं था. उन्होंने कहा, ‘221 रन बनाने के बाद हम जानते थे कि हमें गेंदबाजी में आक्रामक होना होगा. हमें इस पिच पर 250 रन का स्कोर खड़ा करना चाहिए था. कालिस और डिविलियर्स जब तक क्रीज पर थे, हम कुछ नहीं कह सकते थे. लेकिन दोनों के आउट होने के बाद हमने वापसी की.’
वहीं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ इस हार से काफी निराश थे और उन्होंने कहा, ‘मैं जो महसूस कर रहा हूं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. यह बहुत निराशाजनक परिणाम रहा.’{mospagebreak}
स्मिथ ने हार के लिये लगातार अंतराल पर गंवाये विकेट को जिम्मेदार ठहराया और कहा, ‘मुझे लगा था कि हमने ठीक ठाक गेंदबाजी की थी. लेकिन हमने बल्लेबाजी करते हुए जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिये.’ उन्होंने कहा, ‘जेसी राइडर और रास टेलर के बीच साझेदारी से न्यूजीलैंड 220 रन का स्कोर
बनाने में सफल रहा. हालांकि यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता था. लेकिन हमने लगातार विकेट गंवा दिये.’
विश्व कप के नाकआउट राउंड में इस तरह लगातार अंतराल में विकेट गंवाने के बारे में पूछने पर स्मिथ ने कहा, ‘पता नहीं हम विश्व कप नाकआउट में इस तरह विकेट क्यों गंवाते हैं. यह 1992 के बाद से हो रहा है. लेकिन विश्व कप से हम कुछ सकारात्मक चीजें भी लेकर जायेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘हम आज अच्छा नहीं कर पाये लेकिन हमें भविष्य में टीम को आगे ले जाना है.’