पुणे से जुड़ने वाले सौरव गांगुली को निशाने पर लेते हुए कोलकाता के सह मालिक शाहरूख खान ने कहा कि टी-20 में इस पूर्व भारतीय कप्तान की सेवाओं के बिना उनकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
शाहरूख ने साथ ही कहा कि कोलकाता ने गांगुली को टीम में भूमिका की पेशकश की थी लेकिन यह पूर्व कप्तान इसके लिए तैयार नहीं था.
मौजूदा सत्र में गांगुली को नहीं खरीदने वाली कोलकाता टीम को उस समय हैरानी हुई होगी जब पुणे ने चोटिल आशीष नेहरा के विकल्प के तौर पर उन्हें टीम में चुना.
इस बालीवुड अभिनेता ने साफ किया कि गांगुली को उनकी पेशकश पसंद नहीं थी. उन्होंने कहा कि मुझे कई बार यह सवाल पूछा जाता है. हम चाहते थे कि दादा हमारी योजनाओं का हिस्सा बनें.
इससे पहले कोलकाता के सीईओ वेंकी मैसूर ने भी टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले कहा था कि वह चाहते थे कि गांगुली ‘मेंटर’ की भूमिका निभायें लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया.
शाहरूख ने गांगुली के नेतृत्व कौशल पर सीधे सवाल नहीं उठाये लेकिन स्वीकार किया कि पिछले सत्रों में टीम के अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के पीछे एक नहीं बल्कि कई कारण थे. उन्होंने कहा कि इस बार हम शून्य से शुरूआत करना चाहते थे. हम कोचिंग स्टाफ को बागडोर देना चाहते थे और उन्होंने बेहतरीन काम किया. टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. शाहरूख ने हालांकि स्वीकार किया कि क्रिस गेल जैसे कोलकाता के कुछ पुराने खिलाड़ी उनकी टीम को परेशान करने वापस आ गये हैं.
इस अभिनेता ने अंत में कूटनीतिक अंदाज में कहा कि दादा मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं लेकिन हमें आगे बढ़ना था. मैं उन्हें पुणे के साथ जुड़ने पर शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा.