scorecardresearch
 

यह हमारे लिये फाइनल जैसा था: हरभजन

भारत की पाकिस्तान पर जीत से बेहद उत्साहित ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि टीम को फाइनल भले ही दो अप्रैल को श्रीलंका से खेलना है लेकिन यह मैच उनके लिये किसी फाइनल से कम नहीं था.

Advertisement
X
हरभजन सिंह
हरभजन सिंह

भारत की पाकिस्तान पर जीत से बेहद उत्साहित ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि टीम को फाइनल भले ही दो अप्रैल को श्रीलंका से खेलना है लेकिन यह मैच उनके लिये किसी फाइनल से कम नहीं था.

हरभजन ने भारत की 29 रन से जीत के बाद कहा, ‘मैं वास्तव में बहुत खुश हूं कि सब कुछ हमारे अनुकूल रहा. जिन लोगों ने भी हमारा समर्थन किया और हमारे लिये दुआ मांगी मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिये फाइनल जैसा था. जब भी भारत और पाकिस्तान खेलते हैं दबाव दोगुना हो जाता है. हमने वास्तव में बहुत अच्छी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण किया और हम जीत के हकदार थे.’ आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलने वाले हरभजन ने कहा, ‘मैं अब मुंबई में फाइनल खेलने को लेकर उत्साहित हूं जो मेरे लिये दूसरा घर जैसा है.’

Advertisement
Advertisement