लंदन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले सबसे युवा पहलवान भारत के अमित कुमार पुरुषों की 55 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार गए हैं. अमित को जॉर्जिया के ब्लादिमीर किंचालेगा ने 3-1 से हराया.
18 साल के अमित की हार के साथ भारत ने इस वर्ग में स्वर्ण और रजत पाने की उम्मीद खो दी है, लेकिन उसके पास अभी भी कांस्य पाने का मौका है. किंचालेगा अगर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे तो अमित को रेपेज में खेलने का मौका मिलेगा, जिसके माध्यम से वह कांस्य पदक के लिए अपनी उम्मीदों को कायम रख सकते हैं.
अमित ने प्री-क्वार्टर फाइनल में ईरान के पहलवान हसन सबजाली रहीमी को 3-1 से हराया था. पहले दौर में बाई हासिल करने वाले अमित ने अपने से काफी अधिक अनुभवी रहीमी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. पहला राउंड 0-1 से हारने के बाद अमित ने दूसरे राउंड की समाप्ती तक ईरानी पहलवान को अंक हासिल नहीं करने दिया.
इसके बाद अमित ने टॉस जीता और रहीमी को पटक कर एक अंक बटौरा. तीसरे राउंड में रहीमी ने एक अंक हासिल करके अमित को दबाव में ला दिया था लेकिन यह राउंड समाप्त होने के एक मिनट पहले अमित ने एक अंक हासिल किया और फिर अंत तक रहीमी को छकाते हुए दो अंक और हासिल किए.
इस तरह वह 3-1 के अंतर से जीतकर क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए, जहां उनका सामना किंचालेगा से हुआ. किंचालेगा ने प्रीक्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया के मानिरोव वालिकोल को 3-1 से हराया था.
सेमीफाइनल में किंचालेगा का सामना जापान के शिनिची युमोतो के साथ होगा. योमोतो ने क्वार्टर फाइनल में अर्मेनिया के मिहरान जाबुरहान को 3-1 से हराया. इस दौर में किंचालेगा की जीत अमित के लिए आगे का रास्ता खोलेगी.