scorecardresearch
 

भारत का मजा किरकिरा कर देंगे: स्ट्रास

मौजूदा फार्म के मद्देनजर भले ही भारत को विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ रविवार के मैच में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा हो पर विरोधी कप्तान एंड्रयू स्ट्रास ने कहा कि उनकी टीम खचाखच भरे एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर यहां मेजबान का मजा किरकिरा करने उतरेगी.

Advertisement
X
एंड्रयू स्ट्रास
एंड्रयू स्ट्रास

मौजूदा फार्म के मद्देनजर भले ही भारत को विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ रविवार के मैच में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा हो पर विरोधी कप्तान एंड्रयू स्ट्रास ने कहा कि उनकी टीम खचाखच भरे एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर यहां मेजबान का मजा किरकिरा करने उतरेगी.

स्ट्रास ने कहा कि रविवार के मैच के लिये उनके खिलाड़ियों में काफी उत्साह है और भारतीय टीम अधिक दबाव में रहेगी.

उन्होंने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पहले मैच के बाद यह बड़ा मौका है. भारत के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेलना सुनहरा मौका है.

इंग्लिश कप्तान ने कहा कि हमें चतुराई से खेलना होगा. भारतीय टीम पर अधिक दबाव है और हम अपनी रणनीति के अनुरूप खेलकर उन्हें दबाव में लाने की कोशिश करेंगे. हमारे लिये यह बड़ा मैच है और हम भारत के रंग में भंग डालने उतरेंगे.

Advertisement

उन्होंने स्वीकार किया कि भारत को उसकी धरती पर हराना कठिन है लेकिन दबाव के मैचों में इंग्लैंड का प्रदर्शन अच्छा रहा है.

उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि घरेलू हालात में भारतीय टीम काफी मजबूत है. हमने उनके खिलाफ इंग्लैंड में अच्छा खेला है लेकिन भारत में हमारा प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा . वैसे पिछले दो साल में हमने अच्छी क्रिकेट खेली है और बड़े मैचों में दबाव का बखूबी सामना किया है, हमें अच्छे प्रदर्शन का यकीन है.

Advertisement
Advertisement