scorecardresearch
 

घायल पीटरसन की जगह मोर्गन के खेलने को मंजूरी

आईसीसी ने घायल केविन पीटरसन की जगह इंग्लैंड की विश्व कप टीम में ईयोग मोर्गन को शामिल किये जाने को मंजूरी दे दी.

Advertisement
X
पीटरसन
पीटरसन

आईसीसी ने घायल केविन पीटरसन की जगह इंग्लैंड की विश्व कप टीम में ईयोग मोर्गन को शामिल किये जाने को मंजूरी दे दी.

आईसीसी ने टूर्नामेंट की तकनीकी समिति के मार्फत इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को इसकी जानकारी दी.

मोर्गन टीम में पीटरसन की जगह लेंगे जो हर्निया के कारण बाहर है. मध्यक्रम के 24 वर्षीय बल्लेबाज मोर्गन ने इंग्लैंड के लिये 38 वनडे में 1160 रन बनाये हैं.

Advertisement
Advertisement