श्रीलंका के कुमार संगकारा को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है. उन्हें सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी के पुरस्कार से भी नवाजा गया. संगकारा ने इस साल 14 टेस्ट मैचों में 60.16 की औसत से 1444 रन बनाए हैं.
इसमें पांच शतक और पांच अर्धशतक शमिल हैं. इसके अतिरिक्त उन्होंने 37 एकदिवसीय मैच भी खेले हैं जिनमें 42.85 की औसत से उन्होंने 1457 रन बनाए. एकदिवसीय मुकाबलों में उन्होंने तीन शतक और नौ अर्धशतक लगाए.
इस दौरान उन्होंने 42 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाकर एकदिवसीय का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर का पुरस्कार भी अपने नाम किया. वोटिंग एकेडमी ने दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और वेर्नन फिलेंडर तथा आस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क के मुकाबले संगकारा को तरजीह दी.
आईसीसी के अध्यक्ष एलन आइजेक के हाथों संगकारा ने सर गैरफील्ड सोबर्स ट्रॉफी हासिल की. संगकारा ने कहा, 'यह अद्भुत सम्मान है. मैंने उन लोगों को देखा है जिन्होंने मुझसे पहले यह पुरस्कार जीता है. उनके साथ खड़ा होना अपने आप में अद्भुत अनुभव है. मैं बेहद गौरवांवित महसूस कर रहा हूं.'
महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने संगकारा को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर का पुरस्कार दिया. वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन आईसीसी के उभरते हुए खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया. त्रिनिदाद के 24 वर्ष के खिलाड़ी नरेन ने टीम के साथी खिलाड़ी देबेंद्र बिशू की तरह इस वर्ष आईसीसी के उभरते हुए खिलाड़ी का पुरस्कार जीता.
बिशू ने पिछले वर्ष यह पुरस्कार जीता था. नरेन ने वेस्टइंडीज के लिए तीन टेस्ट मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 31.50 औसत से 12 विकेट लिए. नरेन 15 एकदिवसीय मुकाबले में 18.82 के औसत से 15 विकेट झटके.
उन्होंने कहा, 'मुझे इस पुरस्कार से खेल सुधारने में मदद मिलेगी. मैं खेल के दौरान प्रत्येक क्षण का आनंद उठाता हूं.' वहीं श्रीलंका के अम्पायर कुमार धर्मसेना को डेविड शेपर्ड अम्पायर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया. धर्मसेना के नाम पर फैसला टेस्ट खेलने वाले टीमों के कप्तानों एवं सात सदस्यीय आईसीसी मैच रेफरी की विशिष्ट समिति के मतदान के बाद लिया गया.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच से पुरस्कार लेने के बाद धर्मसेना ने कहा, ट12 वर्ष क्रिकेट खेलने के बाद यह पुरस्कार मेरे लिए बहुत महत्व रखता है. यह पुरस्कार श्रीलंका के अम्पायरों एवं मेरे तरक्की में योगदान देने वाले के लिए है. यह मुझे व्यक्तिगत तौर मिला सबसे बड़ा पुरस्कार है क्योंकि मैं एक वर्ष पहले ही अम्पायरों के विशिष्ट समिति में शामिल हुआ हूं.'
विजेताओं की सूची इस प्रकार है:
साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: कुमार संगकारा (श्रीलंका), साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर: कुमार संगकारा, साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर: विराट कोहली (भारत), साल का उभरता हुए खिलाड़ी: सुनील नरेन (वेस्टइंडीज), खेल भावना पुरस्कारः डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड), साल का सर्वश्रेष्ठ टी20 प्रदर्शन: रिचर्ड लेवी (दक्षिण अफ्रीका), साल का सर्वश्रेष्ठ अंपायर: कुमार धर्मसेना (श्रीलंका), पीपल च्वाइस पुरस्कार: कुमार संगकारा, साल का सर्वश्रेष्ठ एसोसिएट और एफिलिएट खिलाड़ी: जार्ज डाकरेल (आयरलैंड), साल की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर: स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज), साल की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 क्रिकेटर: सारा टेलर (इंग्लैंड)