scorecardresearch
 

भारत के पास गंभीर-सहवाग को बदलने की योजना नहीं: अकरम

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने सवाल उठाया कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम के पास इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से पहले गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की सलामी जोड़ी को बदलने के लिए ‘बेंच स्ट्रैंथ’ है.

Advertisement
X
वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर
वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने सवाल उठाया कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम के पास इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से पहले गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की सलामी जोड़ी को बदलने के लिए ‘बेंच स्ट्रैंथ’ है.

अकरम ने कहा, ‘मुझे संदेह है कि भारत के पास उन्हें बदलने के लिए कोई योजना है. राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के संन्यास के बाद मध्यक्रम में अनुभव की कमी है और मौजूदा हालात में शीर्ष क्रम में अनुभवी जोड़ी को हटाना शायद काफी बुद्धिमानी भरा नहीं हो.’

पूर्व महान तेज गेंदबाज अकरम ने गंभीर और सहवाग की जोड़ी पर भरोसा जताया और कहा कि घरेलू हालात में दिल्ली की इस जोड़ी को अपनी खोई लय हासिल करने में मदद मिलेगी.

अकरम ने कहा, ‘नवंबर के मध्य से घरेलू सरजमीं पर भारत का लंबा कार्यक्रम है. वह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी स्तरीय टीमों से खेलेंगे और उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान सर्दियों में दौरा करेगा. मुझे लगता है कि इससे वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ियों खोई फॉर्म दोबारा हासिल करने के कई मौके मिलेंगे.’

Advertisement

अकरम ने कहा, ‘इन दोनों खिलाड़ियों ने चैंपियंस लीग के अपने पिछले मैचों में अपनी क्षमता का परिचय दिया और अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी के रूप में उनकी क्षमता पर सवाल उठाना बेमतलब है.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है भारत गंभीर और सहवाग की अपनी जोड़ी के साथ अधिक प्रयोग करेगा. घरेलू विकेटों पर वह घरेलू हालात का अच्छी तरह फायदा उठा सकते हैं.’

पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान का मानना है कि दिल्ली डेयरडेविल्स के पास दक्षिण अफ्रीका में चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट जीतने का अच्छा मौका है और यह सहवाग के पास फॉर्म में लौटने का अच्छा मौका है.

Advertisement
Advertisement