scorecardresearch
 

गगन नारंग को लंदन ओलंपिक में भाग्यशाली रहने की उम्मीद

निशानेबाज गगन नारंग ने कहा कि उन्हें अगले साल होने वाले लंदन ओलंपिक में भाग्यशाली रहने की उम्मीद है.

Advertisement
X
गगन नारंग
गगन नारंग

राष्ट्रमंडल खेलों में कई स्वर्ण पदक हासिल करने वाले विश्व रिकार्डधारी निशानेबाज गगन नारंग ओलंपिक में पदक अब तक दूर रहे हैं लेकिन उन्हें अगले साल होने वाले लंदन ओलंपिक में भाग्यशाली रहने की उम्मीद है.

वर्ष 2012 ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय गगन लंदन में 10 मीटर एयर राइफल, 50 मीटर राइफल प्रोन और 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भाग लेंगे. गगन तीसरी बार ओलंपिक खेलों में भाग लेंगे. नारंग का मानना है कि तीन स्पर्धाओं में भाग लेने से उनका ओलंपिक में पदक जीतने का सपना साकार होगा.

गगन ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘मेरी मुख्य स्पर्धा 10 मीटर एयर राइफल है जिसमें थोडा ध्यान देने की जरूरत है, लेकिन मुझे थ्री पोजीशन में मेहनत करनी है, खासकर नीलिंग पोजीशन में. मैं इस पर काम कर रहा हूं और आशा है कि ओलंपिक से पहले यह सब ठीक हो जाएगा.’

गगन एक कार्यक्रम में बोल रहे थे जहां भारतीय ओलंपिक संघ और सैमसंग इंडिया इलैक्ट्रानिक्स ने 2012 ओलंपिक खेलों को ध्यान में रखकर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए. इस सहमति पत्र के अनुसार, सैमसंग अगले साल होने वाले लंदन खेलों के लिए भारतीय दल का आधिकारिक प्रायोजक ओर ओलंपिक सहयोगी बन गया है.

Advertisement

इस कार्यक्रम में सैमसंग ने अपना ओलंपिक रत्न कार्यक्रम लांच किया जिसमें भारत के छह एथलीटों निशानेबाज अभिनव बिन्द्रा, गगन और रोंजन सोढी, मुक्केबाज विकास कृष्णन और एल देवेंद्रो सिंह तथा तीरंदाज दीपिका कुमारी की मदद की जाएगी. इस मौके पर आईओए के अध्यक्ष वीके मल्होत्रा और महासचिव रंधीर सिंह भी मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement