भारत के स्टार निशानेबाज गगन नारंग ने कहा कि वह 3 से 14 अक्तूबर के बीच यहां होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेगा.
इस राइफल निशानेबाज ने लगातार तीसरी बार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिये नजरअंदाज किये जाने के बाद राष्ट्रमंडल खेलों से हटने की धमकी दी थी लेकिन उनके परिवार और प्रशंसकों की सलाह पर गगन ने दिल्ली खेलों में भाग लेने का फैसला किया.
इंडियनशूटिंग डाट काम के अनुसार नारंग ने कहा कि पिछले पखवाड़े की घटनाओं ने मेरी आंखें खोल दी. मेरे चहेतों, परिवार और निशानेबाजी से जुड़े लोगों ने मुझे आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया. मैंने राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने का फैसला कर लिया है.
उन्होंने कहा कि जब आपको इतने लोगों का समर्थन मिलता है और वे आपको सफल देखना चाहते हैं तो फिर प्रेरणा की कमी नहीं होती है. मुझे पुरस्कार मिला या नहीं यह पुरानी कहानी है. मैं जल्द ही खेलों के लिये तैयारियां शुरू करूंगा.