आस्ट्रेलिया हॉकी टीम के कोच रिक चार्ल्सवर्थ ने आरोप लगाया है कि दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों की हॉकी स्पर्धा का फाइनल दोपहर की गर्मी में करा कर इन खेलों के आयोजक हॉकी खिलाड़ियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहें हैं.
इस साल मार्च में आस्ट्रेलिया को विश्व कप का खिताब दिलाने वाले कोच चार्ल्सवर्थ ने कहा कि वे अपने हॉकी खिलाड़ियों को लेकर काफी चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों की हॉकी
स्पर्धा (पुरूष वर्ग)का फाइनल 14 अक्टूबर को दोपहर में साढे ग्यारह बजे रखा गया जबकि महिला वर्ग का फाइनल एक दिन पहले दोपहर एक बजे होना है.
द आस्ट्रेलियन अखबार ने चार्ल्सवर्थ के हवाले से कहा, ‘ वहां बहुत गर्मी होगी और यह बहुत खतरनाक है. इस कार्यक्रम को तैयार करते समय खिलाड़ियों के हितों का ख्याल नहीं रखा गया.’
चार्ल्सवर्थ ने कहा, ‘हॉकी फाइनल के बाद हो सकता है कि सभी 14 खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं रह सकें. गर्मी के कारण खिलाड़ियों के डिहाईड्रेशन (शरीर में पानी की कमी)के कारण दस्त की समस्या हो सकती है. इसलिये खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को लेकर मै काफी चिंतित हूं.’