scorecardresearch
 

क्या विश्व कप से पहले पूरी तरह उबर पाएंगे प्रवीण?

क्रिकेट विश्व कप में की शुरूआत में अब जब केवल एक पखवाड़े का समय बचा है तब भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की चोट चिंता का सबब बनी हुई है और बीसीसीआई उनके पूरी तरह उबरने की दुआ कर रहा है.

Advertisement
X

क्रिकेट विश्व कप में की शुरूआत में अब जब केवल एक पखवाड़े का समय बचा है तब भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की चोट चिंता का सबब बनी हुई है और बीसीसीआई उनके पूरी तरह उबरने की दुआ कर रहा है.

संकेत हैं कि प्रवीण कोहनी की चोट से अब तक पूरी तरह नहीं उबरे हैं जो उन्हें पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय श्रृंखला की शुरूआत से पहले अभ्‍यास के दौरान लगी थी.

बीसीसीआई अब तक कहता आया है कि वह विश्व कप से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे. कोई भी अधिकारी हालांकि प्रवीण की चोट की ताजा स्थिति पर जानकारी देने को तैयार नहीं है.

प्रवीण फिलहाल बेंगलूर की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और मंगलवार को उन्होंने कहा कि रिहैबिलिटेश कार्यक्रम सही दिशा में चल रहा है. उन्होंने कहा, ‘मैं अब काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम सही दिशा में चल रहा है और उम्मीद करता हूं कि मैं टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अच्छी लय हासिल कर लूंगा.’{mospagebreak}

इससे पहले टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर भी हाल में चोटिल रहे जबकि जहीर खान और आशीष नेहरा ने पूरी फिटनेस हासिल कर ली है. बोर्ड के 13 फरवरी को बेंगलूर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले भारत के अभ्‍यास मैच से पहले प्रवीण पर फैसला करने की उम्मीद है. इससे पहले नौ फरवरी से एनसीए में टीम का तीन दिवसीय अनुकूलन शिविर लगेगा.

Advertisement

इस शिविर के दौरान तेंदुलकर, सहवाग और गंभीर की फिटनेस को परखने का मौका भी मिलेगा. प्रवीण के चोट से पूरी तरह उबरने में नाकाम रहने पर केरल का तेज गेंदबाज एस श्रीसंत भारतीय टीम में उनकी जगह लेने की दौड़ में शामिल हो सकता है.

Advertisement
Advertisement