कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के स्वर्ण पदकों की संख्या में इजाफा होने का सिलसिला जारी है. गीता ने 55 किलोग्राम फ्रीस्टाइल महिला कुश्ती में देश को स्वर्ण पदक दिलाया. इसके साथ ही भारत के कुल स्वर्ण पदकों की संख्या 14 तक पहुंच गई है.
इससे पहले निशानेबाज ओंकार सिंह और गुरप्रीत सिंह ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल पेयर्स स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.
भारत के निशानेबाज विजय कुमार और गुरप्रीत सिंह ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पेयर्स स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया.
तीरंदाजी में महिलाओं ने तीसरा स्थान प्राप्त कर पांचवे दिन की शुरुआत कांस्य पदक से की. भारतीय महिला तीरंदाजों ने मलेशिया को हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया. भारत मेडल टैली लगातार दूसरे नंबर पर बना हुआ है.
उधर महिला कुश्ती के 55 किलो वर्ग में भारतीय प्रतियोगी गीता और फ्री स्टाइल मुकाबले के 48 किलो वर्ग में निर्मला देवी फाइनल में जगह बना चुकी हैं जिससे दो मेडल का और आना तय हो गया है.
बुधवार को भारत ने निशानेबाजी में 3 स्वर्ण व 3 रजत, भारोत्तोलन व कुश्ती में 1-1 स्वर्ण व कुश्ती में 1 रजत व 2 कांस्य पदक अपनी झोली में भरे. आज खेल के चौथे दिन 35 स्वर्ण पदक दांव पर हैं.