सलामी बल्लेबाज पाल स्टर्लिंग (101) के आक्रामक शतक की बदौलत आयरलैंड ने विश्व कप के ग्रुप बी में प्रतिष्ठा के मुकाबले में नीदरलैंड को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट से सम्मानजनक विदाई ली.
मैच का स्कोर जानने के लिए क्लिक करें.
नीदरलैंड ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये खेलने जा रहे रियान टेन डोइशे के विश्व कप में दूसरे शतक की बदौलत 50 ओवर में 306 रन बनाये. जवाब में आयरलैंड ने 47.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. स्टार बल्लेबाज केविन ओब्रायन ने स्पिनर पीटर सीलार पर विजयी छक्का लगाया. आयरलैंड के लिये स्टर्लिंग ने सिर्फ 72 गेंद में 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 101 रन बनाये.
उनके अलावा कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने 68 रन बनाये जिसके लिये उन्होंने 93 गेंदों का सामना किया और 10 बार गेंद को सीमा रेखा तक पहुंचाया. नील ओ'ब्रायन 58 गेंद में सात चौकों की मदद से 57 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि उनके भाई केविन ने सिर्फ नौ गेंद में नाबाद 15 रन बनाये जिसमें दो छक्के शामिल थे.
आयरलैंड और नीदरलैंड नाकआउट चरण की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके थे. उनके लिये यह मुकाबला सिर्फ सम्मान का था. लीग चरण में तीन बार की उपविजेता इंग्लैंड को हराकर आयरलैंड ने अपनी छाप छोड़ी जबकि सीलार और टेन डोइशे के प्रभावी प्रदर्शन के बावजूद नीदरलैंडएक भी मैच नहीं जीत सका.
नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर 306 रन बनाये. उसके स्टार बल्लेबाज टेन डोइशे का यह एक तरह से घरेलू मैदान भी है जो इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये खेलेंगे. उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित करते हुए ईडन गार्डन्स पर 108 गेंद में 106 रन बनाये जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल है.{mospagebreak}
कप्तान पीटर बोरेन ने भी 82 गेंद में दस चौकों की मदद से 84 रन की पारी खेली. आखिरी ओवरों में हालांकि डच टीम लडखड़ा गई और 50वें ओवर में चार बल्लेबाज लगातार रन आउट हो गए. आईपीएल चार में केकेआर के लिये खेलने जा रहे टेन डोइशे ने कल ईडन पर शतक जमाने का वादा किया था और आज निभाया भी.
एक समय पर नीदरलैंडके तीन विकेट 11 ओवर में 53 रन पर गिर चुके थे. टेन डोइशे ने ऐसे में वेसले बारेसी (44) के साथ 60 रन की साझेदारी की और कप्तान के साथ 121 रन जोड़े. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई डच टीम की शुरूआत खराब रही. आयरलैंड के तेज गेंदबाजों बायड रैंकिन और ट्रेंट जानस्टन ने एरिक श्वाजि’स्की और वेसले बारेसी को खुलकर खेलने नहीं दिया. बारेसी को उस समय जीवनदान भी मिला जब उसने खाता नहीं खोला था.श्वार्जिंस्की एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
बारेसी को गर्दन में गेंद लगने के कारण लौटना पड़ा. नीदरलैंड के तीन बल्लेबाज 53 के योग पर पवेलियन में थे लेकिन आयरलैंड इस स्थिति का फायदा नहीं उठा सका. उसे एक करारा झटका भी लगा जब बायें हाथ के स्पिनर जार्ज डाकरेल को कंधे की हड्डी खिसकने के कारण अस्पताल ले जाना पड़ा.{mospagebreak}
चौथे ओवर की चौथी गेंद पर इस 18 वर्षीय खिलाड़ी ने टेन डोइशे का एक रन बचाने की कोशिश में वह गिरे. इससे इस प्रतिभाशाली स्पिनर के विश्व कप के सफल का अंत हो गया जिसने सचिन तेंदुलकर के कीमती विकेट समेत सात विकेट चटकाये हैं. इस बीच नीदरलैंड का तीसरा विकेट 11वें ओवर में एलेक्सी केर्वेजी के रूप में गिरा जिसके बाद बारेसी मैदान पर लौटे. उन्होंने 49 गेंद की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये. टेन डोइशे के साथ अहम साझेदारी करके डच पारी को र्ढे पर लौटाया.
टेन डोइशे ने केविन ओब्रायन और रैंकिन को खास तौर पर तगड़ी नसीहत देते हुए दूसरा विश्व कप शतक 104 गेंद में पूरा किया. उन्होंने आफ स्पिनर पाल स्टर्लिंग को छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर आउट हो गए. एत्से बर्मन ने 30 गेंद में 26 रन बनाकर नीदरलैंडको 300 रन के पार पहुंचाया.