ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली.
माइक हस्सी के 65 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 47 ओवर में जीत का 245 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. इससे पहले मोहम्मद हफीज के 78 रन की मदद से पाकिस्तान ने सात विकेट पर 244 रन बनाये.
ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच चार विकेट से जीता था जबकि पाकिस्तान ने दूसरा मैच सात विकेट से जीता.